- अनुविभागों का युक्तियुक्तकरण एवं मतदान केन्द्र की वर्तमान सीमाओं में किया गया परिवर्तन
- बढ़ती हुई जनसंख्या एवं बसाहट के कारण अनुविभागों का नये सिरे से किया गया सीमांकन एवं नामकरण
- मतदान केन्द्रों के मतदाताओं को तय नहीं करना पड़े 2 किमी से अधिक दूरी
- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र स्तर पर एक बीएलए कर सकेंगे नियुक्त
राजनांदगांव, जुलाई 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट चिप्स कक्ष में मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण प्रस्ताव के संबंध में राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में बताया गया कि बढ़ती हुई जनसंख्या एवं बसाहट के कारण अनुविभागों का नये सिरे से सीमांकन एवं नामकरण किया गया। अनुविभागों का युक्तियुक्तकरण एवं मतदान केन्द्र की वर्तमान सीमाओं में परिवर्तन किया गया है। मतदान केन्द्र मतदान क्षेत्र के हिसाब से काम्पैक्ट हो जाए तथा मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक होने पर जहां तक संभव हो उसी परिसर में अनुभागवार मतदाताओं को स्थानांतरित कर समायोजित किया गया है। अनुविभागों का युक्तियुक्तकरण अधिकतम संभव सीमा तक निकटवर्ती मतदान केन्द्र में करने के पश्चात ही नये मतदान केन्द्र का निर्माण किया गया। यथासंभव मतदान केन्द्रों के मतदाताओं को 2 किमी से अधिक दूरी तय नहीं करना पड़े। चुने गये मतदान भवन में सभी अनिवार्य न्यूनतम सुविधा उपलब्ध है। शहरी क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों के डिकंजेक्शन पर विशेष ध्यान दिया गया। एक ही भवन में 6-7 मतदान केन्द्र होने से मतदान दिवस पर अनावश्यक असुविधा एवं कानून व्यवस्था की स्थिति बनती है। जहां ऐसी परिस्थिति है, वहांं मतदान केन्द्रों को पृथक-पृथक भवनों में स्थापित किया गया है। शहरों में 4 एवं गांवों में 2 से अधिक मतदान केन्द्र एक ही भवन में न रहे ऐसा प्रयास किया गया है। यदि मतदान केन्द्र का भवन जर्जर हो चुका है एवं वहां आस-पास अन्य नये भवन निर्मित हो चुका है, तो मतदान केन्द्र भवन परिवर्तित करने का प्रस्ताव दिया जा सकता है। शहरी क्षेत्रों में आवासीय जनसंख्या एवं क्षेत्रफल को ध्यान में रखते हुए आवासीय परिसरों को एक इकाई एवं अनुभाग मान कर कार्रवाई की गई। अनुविभागीय अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्रस्ताव प्राप्त हुआ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा ने बताया कि जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में 1000 मतदान केन्द्र हैं। जिसमें नवीन प्रस्तावित मतदान केन्द्रों की संख्या 6, मतदान केन्द्र में नवीन अनुभाग व अनुभाग संशोधन हेतु प्रस्तावित मतदान केन्द्रों की संख्या 13 तथा भवन व स्थल परिवर्तन हेतु प्रस्तावित मतदान केन्द्रों की संख्या 67 है। मतदाताओं की संख्या 7 लाख 92 हजार 454 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 96 हजार 484 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 95 हजार 961 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 9 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) में 270 मतदान केन्द्र है। जिसमें मतदान केन्द्र में नवीन अनुभाग व अनुभाग संशोधन के लिए प्रस्तावित मतदान केन्द्रों की संख्या 2 है तथा भवन व स्थल परिवर्तन के लिए प्रस्तावित मतदान केन्द्रों की संख्या 21 है। मतदाताओं की संख्या 2 लाख 3 हजार 89 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 2 हजार 799 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 285 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 5 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव में 223 मतदान केन्द्र है। जिसमें मतदान केन्द्र में नवीन अनुभाग व अनुभाग संशोधन के लिए प्रस्तावित मतदान केन्द्रों की संख्या 9 तथा भवन व स्थल परिवर्तन के लिए प्रस्तावित मतदान केन्द्रों की संख्या 16 है। मतदाताओं की संख्या 2 लाख 5 हजार 440 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 1 हजार 286 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 4 हजार 152 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 2 है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव में 247 मतदान केन्द्र है। जिसमें नवीन प्रस्ताविक मतदान केन्द्रों की संख्या 5 एवं मतदान केन्द्र में नवीन अनुभाग व अनुभाग संशोधन के लिए प्रस्तावित मतदान केन्द्रों की संख्या 1 तथा भवन व स्थल परिवर्तन के लिए प्रस्तावित मतदान केन्द्रों की संख्या 13 है। मतदाताओं की संख्या 1 लाख 96 हजार 366 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 99 हजार 96 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 97 हजार 268 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 2 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी में 260 मतदान केन्द्र है। जिसमें नवीन प्रस्तावित मतदान केन्द्रों की संख्या 1 एवं मतदान केन्द्र में नवीन अनुभाग व अनुभाग संशोधन के लिए प्रस्तावित मतदान केन्द्रों की संख्या 1 तथा भवन व स्थल परिवर्तन के लिए प्रस्तावित मतदान केन्द्रों की संख्या 17 है। मतदाताओं की संख्या 1 लाख 87 हजार 559 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 93 हजार 303 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 94 हजार 256 है।
बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र स्तर पर एक बीएलए नियुक्त किया जा सकता है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु 10 से 27 जून 2023 तक ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच संपन्न कराया गया है। जिसमें 2497 बीयू में से 2479 बीयू, 1511 सीयू में से 1497 सीयू एवं 2095 वीवीपैट में 2079 वीवीपैट मशीन ओके है। प्रथम स्तरीय जांच में नॉट ओके मशीनों को ईसीआईएल हैदराबाद भेज दिया गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि श्री महेन्द्र शर्मा, श्री रूपेश दुबे, श्री रघुवीर वाघवा, श्री भूपेश तिवारी, श्री विष्णु लोधी, श्री रमेश यादव, श्री भगवती प्रसाद वर्मा, श्री कुलेश्वर वर्मा, श्री पारसराम टाण्डेकर, श्री विक्षाम वर्मा उपस्थित थे।