छत्तीसगढ़

शासकीय उचित मूल्य की दुकान इंदौरी में पात्रतानुसार सभी हितग्राहियों को किया जा रहा राशन वितरण

कलेक्टर ने इंदौरी के उचित मूल्य दुकान की शिकायत मिलने पर तत्काल लिया संज्ञान में लिया

कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्ट टीम ने ग्राम इंदौरी के राशन दुकान का किया जांच

कवर्धा, जून 2023। कवर्धा विकासखंड के सेवा सहकारी समिति इंदौरी के शासकीय उचित मूल्य की दुकान की शिकायत मिलने पर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने गंभीरता से संज्ञान में लिया। कलेक्टर ने शासकीय उचित मूल्य दुकान की जांच के लिए एसडीएम और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल गांव भेजा। जांच के दौरान लगभग सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे, जिनसे पुछ-ताछ की गई। सम्पूर्ण जांच उपरांत यह ज्ञात हुआ की शासकीय उचित मूल्य की दुकान इंदौरी में किसी भी तरह की अनियमितता, राशन की अफरातफरी नहीं किया गया है। उनके द्वारा पात्रतानुसार सभी हितग्राहियों को राशन वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर कवर्धा एसडीएम श्री पी.सी. कोरी, खाद्य अधिकारी श्री अरूण कुमार मेश्राम, खाद्य निरीक्षक श्री आकाश भूतड़ा, श्री हिमांशु केशरवानी द्वारा दुकान की जांच की गई।
जांच के दौरान पाया गया कि ग्रामवासियों द्वारा आपसी सहमति से मवेशियों, बंदरो से खेतों की सुरक्षा के लिए स्थानीय व्यवस्था के अनुसार काम पर लगाए गए रखवार को चांवल दान कर रहें है। जिसे तत्काल प्रभाव से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कवर्धा व खाद्य अधिकारी द्वारा रोका गया। संयुक्त टीम ने ग्रामवासियों को बताया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान से प्राप्त राशन, खाद्यान्न पोषण युक्त होता है, जिसे घर के खाद्य के लिए ही उपयोग में लाए। टीम द्वारा ग्रामवासियों को समझाईश दी गई कि रखवार को दान में देने के लिए जो भी स्थानीय व्यवस्था हो ग्रामीण अपने घर स्तर पर ही करें। इस प्रकार का कार्य भविष्य में न हो इसके लिए ग्राम पंचायत इंदौरी व शासकीय उचित मूल्य की दुकान इंदौरी को पत्र के माध्यम से आदेशित किया गया। शासकीय उचित मूल्य की दुकान इंदौरी में दुकान में संलग्न कुल राशनकार्ड 1 हजार 932 होने के कारण कलेक्टर ने उक्त दुकान को पृथक कर इंदौरी में 02 दुकान आबंटित करने के लिए खाद्य अधिकारी को आदेशित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *