*मौसम के कारण विद्युत व्यवधान होने पर शीघ्र किया जा रहा सुधार कार्य*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 28 जून 2023/ जीपीएम जिले मे विद्युत की बढ़ती मांग की पूर्ति के लिए विद्युत विभाग (ट्रांसमिशन कंपनी) द्वारा 220/132/33 के.वी. अति उच्चदाब उपकेंद्र कोटमीकला मे 25 जून 2023 को पूर्व में स्थापित 20 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कर 40 एमवीए का नया पावर ट्रांसफॉर्मर स्थापित एवं चार्ज कर दिया है। इससे जिले में उपलब्ध विद्युत क्षमता बढ़कर 80 एमवीए (मेगा वाट) हो गई है।
कार्यपालन अभियंता विद्युत वितरण कंपनी पेंड्रारोड श्री यू के सोनवानी ने बताया कि जिले में लगभग 75 हजार विद्युत उपभोक्ता है। विद्युत क्षमता बढ़ने से घरेलू उपभोक्ताओं, किसानों एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं को आवश्यकता के अनुरूप निरंतर बिजली उपलब्ध हो सकेगी। साथ की विकास को गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए विभिन्न गांवों, मोहल्लों में 82 नग नया अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही 104 गांव-मोहल्ले में सिंगल फेस एलटी लाइन के स्थान पर 3 फेस केबल लगाया जा रहा है। इस कार्य से जिले के बिजली उपभोक्ताओं को वोल्टेज की समस्या एवं विद्युत व्यवधान से राहत मिलेगी।
श्री सोनवानी ने बताया कि 220 केवी अति उच्चदाब उपकेंद्र कोटमीकला में पावर ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि कार्य एवं केवल एक नग 40 एमवीए पावर ट्रांसफर से विद्युत सप्लाई के कारण बढ़े हुए विद्युत भार को मैनेज करने 17 जनू से 22 जून 2023 तक शाम को ग्रामीण क्षेत्रों में आधे घंटे विद्युत आपूर्ति बंद की गई थी। 23 जून 2023 को आकाशीय बिजली के कारण 33 केवी फीडर मरवाही एवं 11 केवी फीडर परासी मे लाइन इंसुलेटर भ्रष्ट हो जाने से 1.30 घंटे बिजली बंद रही। 22 जून के बाद से जिले में कहीं भी विद्युत कटौती नहीं हो रही है। बरसात मौसम के कारण विद्युत व्यवधान होने पर शीघ्र सुधार कार्य किया जा रहा है।