कलेक्टर ने जिले में परिवार नियोजन की जनजागरूकता के लिए प्रचार रथ को दिखाई हरी झंडी
- जिले में 27 जून से 24 जुलाई 2023 तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन
- शासन द्वारा पुरूष एवं महिला नसबंदी पर हितग्राहियों को मिलती है सहयोग राशि
राजनांदगांव 27 जून 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत परिवार नियोजन की जनजागरूकता के लिए प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजनांदगांव द्वारा 27 जून से 24 जुलाई 2023 तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। परिवार नियोजन का उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या को रोकने के साथ-साथ माता एवं शिशु के स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है। जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा में जनसंख्या स्थिरीकरण, परिवार नियोजन के महत्व, बच्चों के जन्म अंतराल, परिवार नियोजन में पुरुष सहभागिता के संबंध में जागरूक किया जाएगा। प्रचार रथ के माध्यम से जनसामान्य को दी जाने वाले लाभ के संबंध में जानकारी दी जाएगी। परिवार नियोजन के अंतर्गत स्थायी साधन पुरूष नसबंदी और महिला नसबंदी है। इसके अंतर्गत शासन द्वारा पुरूष नसबंदी करने पर 3 हजार रूपए, महिला नसबंदी करने पर 2 हजार रूपए, प्रसव पश्चात महिला नसबंदी करने पर 3 हजार रूपए, पीपीआईयूसीडी करने पर 300 रूपए तथा अंतरा इंजेक्शन लगवाने पर 100 रूपए की राशि संबंधित हितग्राही को दी जाती है। परिवार नियोजन के सभी अस्थाई साधनों के लिए अपने निकटतम स्वास्थ्य संस्थाएं जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं मितानिन से संपर्क कर सकते हैं।