पोषण पुनर्वास केंद्र में बेहतर देखभाल से कुपोषित बालिका हुई कुपोषण से मुक्त
बीजापुर 27 जून 2023- जिले के भैरमगढ़ विकासखण्ड में संचालित एकीकृत बाल विकास परियोजना अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्र अस्पतालपारा कुटरू मे दर्ज बालिका नक्षत्रा वेंजाम का जन्म 30 जून 2021 को हुआ था। बच्ची का वजन जन्म के समय सामान्य स्तर पर थी, परंतु 6 माह के बाद बच्ची नक्षत्रा वेंजाम वजन में कमी आने लगी और गंभीर कुपोषित की श्रेणी में 04 अप्रैल 2022 को आंकलन किया गया। उस समय नक्षत्रा 10 माह और वजन 6.3 किलोग्राम मापा गया था। बच्ची के यहां गृहभेट कर मितानिन द्वारा पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती करने को कहा गया। बच्ची के पालक से मिलकर बच्ची को मई 2022 में एनआरसी में भर्ती किया गया। बच्ची को एनआरसी से मिलने वाले पोषक तत्व युक्त पोषण आहार एवं दूध को सेवन प्रतिदिन दिया गया। जिससे बालिका के पोषण स्थिति में थोडा सुधार हुआ पर गंभीर कुपोषित श्रेणी से अभी भी बच्चे का वृद्धि रेखा आंकलन किया गया 6 माह पश्चात फिर पालकों से मिलकर एनआरसी में भर्ती कराया गया। दिसम्बर 2022 में बच्चें को 14 दिवस के लिए पोषण पुर्नवास केन्द्र कुटरू में पुनः रखा गया 14 दिवस पूर्ण होने पश्चात बच्ची का पुनः वजन का आंकलन किया गया जिसमें बच्ची का वजन 8.1 किलोग्राम हो गया है जो कि मध्यम कुपोषित की श्रेणी में आ गई। बच्ची के स्वास्थ्य में सुधार देख माता-पिता में उत्साह और उम्मीद दिखने लगा जिसके बाद पुनः 5 माह बाद मई 2023 में एनआरसी में भर्ती करवाया। 09 जून 2023 में बालिका नक्षत्रा वेंजाम का वजन 11.89 किलोग्राम की हो गई अब बालिका नक्षत्रा पूर्ण रूप से सामान्य श्रेणी में आ गई । सेक्टर पर्यवेक्षक के दिशा-निर्देश में आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा बालिका के घर प्रतिदिन गृहभेट कर आंगनबाडी केन्द्र में गर्म भोजन, चिक्की, अण्डा दिया जा रहा है। साथ ही नियमित रूप से रेडी टू ईट को नाश्ते के रूप में घर में खाने की सलाह भी दिया गया। कार्यकर्ता द्वारा बालिका के पालक को पोषणबाडी का निर्माण करने की सलाह दी गयी। सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती प्रियंका भारद्वाज एवं सहायिका के प्रयास से वर्तमान में बालिका नक्षत्रा वेंजाम सामान्य श्रेणी में है। बालिका को पूर्ण रूप से स्वस्थ्य देख माता.पिता ने पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
पुलिया निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय स्वीकृति
बीजापुर 27 जून 2023- क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी के द्वारा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के मार्गदर्शिका में निहित निर्देशों एवं प्रदत्त अधिकारों को प्रयोग करते हुए श्री विक्रम शाह मंडावी विधायक बीजापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक -89 के अनुशंसा के अनुसार विधायक निधि मद वर्ष 2023-24 के लिए उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग भैरमगढ़ के तकनीकी प्राक्कलन के आधार पर कार्य एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैरमगढ़ बांधपारा से सरपंच पारा मार्ग पर दारापाल भैरमगढ़ में, पुलिया निर्माण कार्य हेतु कुल 9 लाख 65 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
नक्सल हिंसा में मारे गये आम नागरिक के आश्रित को 5 लाख रूपए सहायता राशि स्वीकृत
बीजापुर 27 जून 2023- राज्य शासन गृह विभाग द्वारा नक्सली पीड़ित व्यक्तियों की सुरक्षा एवं पुर्नवास के लिए स्वीकृत संशोधित कार्ययोजना आदेश क्रमांक/एफ-4/82/गृह-सी/2001, के तहत अनुशंसा पश्चात् नक्सल हिंसा में मारे गये आम नागरिकों के आश्रित परिवारों में से श्रीमती ललिता ककेम को 5 लाख रूपये सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
नक्सली हिंसा में पीड़ितों को दी जाने वाली सहायता राशि स्वीकृत
4 वाहन मालिकों को 11 लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत
बीजापुर 27 जून 2023- राज्य शासन की नक्सली पीड़ित व्यक्तियों एवं परिवारों की सुरक्षा एवं पुनर्वास कार्ययोजना के तहत कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा जिला पुनर्वास समिति की अनुशंसा पर नक्सली हिंसा में पीड़ित व्यक्ति की संपत्ति को आंशिक या पूर्ण रूप से क्षति होने पर दी जाने वाली सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिसके तहत श्री पाकलू तेलम ट्रेक्टर वाहन क्रमांक सीजी 17 केएल 1908 को नक्सलियों द्वारा आग लगाकर क्षति किया गया, वाहन मालिक को 2 लाख रूपए सहायता राशि स्वीकृत। श्री शंकर कुड़ियम टिप्पर वाहन क्रमांक सीजी 20 जे 6848, श्री मंगू कोरसा टिप्पर वाहन क्रमांक सीजी 20 जे 4930 एवं श्री लक्ष्मी कंट्रक्शन एजाक्स वाहन क्रमांक सीजी 17 जी 1818 को नक्सलियों द्वारा आग लगाकर क्षति किया गया। वाहन मालिकों को प्रत्येक को 3-3 लाख रूपये कुल 11 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
बीजापुर 27 जून 2023- जवाहर नवोदय विद्यालय बीजापुर द्वारा कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 2024-25 के लिए ऑनलाईन आवेदन किया जाना है। ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 तक है। परीक्षा तिथि 20 जनवरी 2024 दिन शनिवार को निर्धारित की गई है। पात्र अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 के बीच होना चाहिए जो बीजापुर जिले के किसी सरकारी, अर्द्धशासकीय अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 5वीं सत्र 2023-24 में अध्यनरत हो साथ ही निःशुल्क आवेदन करने के लिए वेबसाईट
www.navodaya.gov.in, www.nvsadmissionclassnine.inपर जाकर लॉगइन करके आवेदन भर सकते है एवं विस्तृत जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के कार्यालयीन समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते है।
बिना लाइसेंस, बिना फार्मासिस्ट के नियम विरूद्ध संचालित मेडिकल स्टोर्स पर त्वरित कार्रवाई करें
नर्सिंग होम एक्ट के तहत बगैर पंजीयन के प्रैक्टिस करने वाले डाक्टरों की शिकायत मिलने पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई -कलेक्टर
कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक
बीजापुर 27 जून 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि जिला मुख्यालय एवं ब्लाक मुख्यालयों में कई डाक्टरों के द्वारा घर पर ईलाज करने की शिकायत आ रही है। नर्सिंग होम एक्ट के तहत बिना पंजीयन के घर पर ईलाज करने वाले डाक्टर्स, ड्रेसर, आयुर्वेद चिकित्सक सहित फार्मासिस्ट द्वारा ईलाज किया जाता है या नियम विरूद्ध लैब मेडिकल का संचालन होने की सूचना किसी भी माध्यम से मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने, वहीं जिला अस्पताल में सभी प्रकार की दवाईयों पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने के बावजूद बाहर से दवाई लेने के लिए डाक्टरों द्वारा दवाई लिखने की शिकायत पर भी त्वरित कार्रवाई करने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिए।
समय-सीमा की बैठक में विभिन्न एजेन्डों पर समीक्षा करते हुए आगामी विधान सभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सभी मतदान केन्द्रों के निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन का रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करने, मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी, रैम्प सहित बुनियादि सुविधाएं उपलब्ध कराने, 18 वर्ष के सभी पात्र मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, फार्म-6 भरने, बीएलओ एवं ग्राम पंचायत सचिव सहित मैदानी अमला आपसी समन्वय से सभी पात्र लोगो को नाम जुड़वाने के निर्देश दिए। वहीं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मताधिकार की उपयोगिता को बताने स्कूली छात्र-छात्राओं, एनएसएस, रेडक्रास, स्काऊट गाईड के सहयोग से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए। नगरपालिका क्षेत्र में वनों की कटाई कर अवैध अतिक्रमण करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। समस्त आश्रम-छात्रावासों एवं आवासीय स्कूलों के शौचालय उपयोग अवस्था में हो कोई भी विद्यार्थी शौच के लिए बाहर जाने की जानकारी मिलने पर संबंधित अधिकारी के ऊपर कार्रवाई होगी। पोषण पुनर्वास केन्द्रों में गुणवत्तायुक्त पौष्टिक आहार प्रदाय करने, कुपोषित, बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्रों में संदर्भित कर कुपोषण से बाहर लाने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में जिले में संचालित विकास कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। वर्तमान खरीफ सीजन में खाद-बीज का उठाव, पीडीएस दुकानों में खाद्यान्न वितरण, पहूंचविहीन क्षेत्रों में एक मुश्त खाद्य वितरण सहित मौसमी बीमारियों के रोकथाम, स्कूलों में बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति, जल-जीवन मिशन अर्न्तगत टेंडर प्रक्रिया, स्वच्छ भारत मिशन, गोधन न्याय योजना अर्न्तगत नियमित गोबर खरीदी, गोबर से निर्मित वर्मी खाद का विक्रय, गोबर पेंट का विक्रय, सभी गौठानों में आजिविकामूलक गतिविधियां संचालित करने, गौठानों में साग-सब्जी उत्पादन, मनरेगा अर्न्तगत स्वीकृत व्यक्तिगत कुआं के निर्माण में तेजी लाने, बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हितग्राहियों को रोजगारमूलक प्रशिक्षण प्रदाय कराने, महात्मागांधी ग्रामीण औद्यौगिक पार्क (रीपा) शहरी स्लम योजना का समूचित क्रियान्वयन, वृक्षारोपण सहित विभिन्न एजेंडा पर एजेंडावार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, श्रीमती सुमन राज सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरी निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।
जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति का त्रैमासिक समीक्षा
बीजापुर 27 जून 2023- कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में समय-सीमा की बैठक पश्चात जिला बाल संरक्षण समितिध्निरीक्षण समिति, सलाहकार समिति, महिला बाल विकास विभाग की टास्क फोर्स समिति त्रैमासिक बैठक ली गई जिसमे किशोर न्याय बोर्ड में लंबित 57 प्रकरणो की वर्तमान स्थिति, बालक कल्याण समिति की लंबित 34 प्रकरणो की स्थिति, पाक्सो प्रकरण में क्षति पूर्ति योजना से लाभांवित करने, बाल देख-रेख संस्थाओं में संस्थागत बच्चों की स्थिति, शिक्षा पुर्नवास, दत्तक ग्रहण हेतु लिगली फ्री किये गये प्रकरण की समीक्षा किया गया है। जिले में संचालित अभियान अंतर्गत सड़क में रहने, अपशिष्ट संग्राहक, बाल भिक्षावृति, भटके हुए बच्चों के चिन्हांकन हेतु रेस्क्यू टीम को नियमित अभियान चलाते रहने के लिए निर्देशित किया गया है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित 05 जुलाई के शिविर के संबंध में सभी अधिकारियो को आावश्यक निर्देश देते हुए आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, श्रम पंजीयन एवं दिव्यांग पेंशन शिविर के लिए निर्देशित किया गया है। किशोरी शक्ति केन्द्र अंतर्गत 06 केन्द्रों के संचालन संबंधि समीक्षा, बाल हितैषी ग्राम पंचायत के संबंध में समीक्षा किया गया साथ ही बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, बाल संरक्षण तंत्र के व्यापक प्रचार-प्रसार ग्राम पंचायत एवं स्कूल, आश्रम एवं पोटाकेबिन में करने के लिए निर्देशित किया गया। स्पांसरशिप अंतर्गत चिन्हित पात्रता रखने वाले हितग्राहियों को लाभ दिलाले के साथ-साथ चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावे ताकि बाल विवाह, बाल श्रम पर पर सूचना आसानी से टोल फ्री नम्बर पर प्राप्त हो सके।

