छत्तीसगढ़

21, 23 एवं 24 जून को सहकारी सोसाइटीयों की वार्षिक आमसभा की बैठक

बलौदाबाजार,20 जून 2023/बलौदाबाजार-भाटापारा जिला अंतर्गत कार्यरत प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटियों में वर्तमान में प्रभावषील आदर्ष उपविधियों की कण्डिका उपविधि क्रमांक 3 उद्देश्य,उपविधि क्रमांक 4 सेवाएं, सुविधाएं जो सदस्यों को प्रदान की जायेगी, उपविधि क्रमांक 05 सदस्यता, उपविधि क्रमांक 10 सदस्यों के कर्तव्य, उपविधि क्रमांक 12 सदस्यों का शिक्षण, प्रशिक्षण, उपविधि क्रमांक 61 अमानतें तथा ऋण लेना व ब्याज की दरें, उपविधि क्रमांक 62 वित्त प्रदायी बैंक व अन्य सोसाइटियों से सम्बंध एवं उपविधि क्रमांक 63 लेखापुस्तकें तथा अन्य रजिस्टर में संषोधन किया जाना सोसाइटी के हित में आवश्यक एवं वांछनीय हो गया है। साथ ही पंजीयक, सहकारी संस्थायें,छ ग. रायपुर द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटियों के पंजीकृत उपविधियों के प्रस्तावित संषोधित प्रारूप को राज्य शासन द्वारा अनुमोदित मॉडल बायलॉज की प्रति संलग्न करते हुये प्राथ.कृषि साख सहकारी सोसायटियों में बायलॉज को लागू एवं अंगीकृत कराने के निर्देश दिये गये है। जिसके पालन में जिले की समस्त प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटी को वर्ष में आयोजित वार्षिक आमसभा में उपविधि में आवश्यक संशोधन को अंगीकृत करने निर्देषित किया गया है।
जिला सहकारी केंन्द्रीय बैंक मर्या रायपुर, शाखा अंतर्गत कोदवा, वटगन, पलारी, भटभेरा ,हथबंद, भाटापारा, निपनिया, सिमगा ,कसडोल, टुण्डरा, बया से संबंधित समितियों में आमसभा की सूचना समिति स्तर पर जारी की गई है एवं शाखावार निर्धारित तिथियों में आमसभा आयोजित की जायेगी। जिसमें पलारी विकासखण्ड अंतर्गत शाखा कोदवा के रेंगांडीह, जारा, कोदवा, गाड़ाभठा, देवसुन्दरा, साराडीह, गिर्रा, खरतोरा एवं जर्वेे, वटगन शाखा के भवानीपुर, बोहारडीह, तेलासी, गिधपुरी, वटगन एवं सिसदेवरी, पलारी शाखा के कुसमी, सैहा, बलौदी, पलारी एवं दतान, सिमगा विकासखण्ड अंतर्गत भटभेरा शाखा के रावन, फुलवारी, शिकारीकेसली, मोहरा, हिरमी, सुहेला, खपराडीह एवं सकलोर भटभेरा, जांगड़ा, हथबंद शाखा के खिलौरा, संकरी, बिटकुली, फरहदा, हथबंद एवं डोंगरिया में 21 जून एवं विकासखण्ड भाटापारा अंतर्गत भाटापारा शाखा के अर्जूनी, ख्ैारी, गोड़ी, मल्दी, खोखली, गुर्रा, मिरगी, टेंहका, धुर्राबांधा, तरेंगा, देवरी, निपनिया शाखा के ख्ैारा, पाटन, धनेली, निपनिया, मोपका, लेवई, सिंगारपुर एवं केशला एवं सिमगा विकासखण्ड अंतर्गत सिमगा शाखा के रोहरा, दामाखेड़ा, मनोहरा, चौरेगां, बनसांकरा, विश्रामपुर, तुलसी, सिमगा, पौसरी, एवं कामता में 23 जून को आयोजित की जायेगी। इसी प्रकार कसडोल विकासखण्ड अंतर्गत कसडोल शाखा के छेछर, कुसुमसरा, बोरसी, हटौद, पिसीद, कटगी, कसडोल, सेल मुढ़ीपार एवं छरछेद, टुण्डरा शाखा के हसुवा, अमोदी, मटिया, नरधा, टुण्डरा, कुम्हारी, किरौद, चिखली एवं सोनाखान, बया शाखा के देवरी नगेेड़ी, गोलाझर, थरगांव, बिलारी, खैरा ,बया, बार एवं रिकोकला में 24 जून को आयोजित की जायेगी। उक्त जानकारी उप पंजीयक सहकारी संस्थायें बलौदाबाजार- भाटापारा श्री सुरेन्द्र कुमार गोड़ ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *