छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने की जल संचयन के लिए स्वच्छ सरोवर महाअभियान की अभिनव पहल

  • परंपरागत जल स्त्रोतों को पुनर्जीवित एवं जल संरक्षण के प्रति जनसामान्य को किया गया जागरूक
  • स्वच्छ सरोवर महाअभियान के तहत जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीणों ने श्रमदान कर तालाबों की साफ-सफाई की
  • जिले में स्वच्छ सरोवर महाअभियान के तहत तालाबों की व्यापक साफ-सफाई की गई
  • जिले के 407 ग्राम पंचायतों में लगभग 47 हजार से अधिक लोग महाअभियान में हुए शामिल
  • स्वच्छ सरोवर महाअभियान के अंतर्गत जल संवर्धन के लिए ली गई शपथ
    राजनांदगांव 14 जून 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह की विशेष पहल एवं मार्गदर्शन में जल संचयन के लिए जिले भर में आज स्वच्छ सरोवर महाअभियान चलाया गया। अमृत सरोवर एवं तालाबों की साफ-सफाई कर वर्षा ऋतु से पहले बारिश के पानी को संरक्षित एवं संवर्धन करने का प्रयास किया जा रहा है। परंपरागत जल स्त्रोतों को पुनर्जीवित एवं जल संरक्षण के उद्देश्य से स्थानीय विधायक, कलेक्टर, जनप्रतिनिधियों, जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों तथा ग्रामीणों की सहभागिता से जिले के अलग-अगल तालाबों में श्रमदान कर सफाई की गई। तालाबों की सफाई से जल स्त्रोत तो बढ़ेगा ही साथ निस्तारी एवं सिंचाई के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। इसके साथ ही तालाबों की गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण भी किया गया है। जिसके अंतर्गत तालाबों में पचरी निर्माण एवं वृक्षारोपण सहित लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्लोगन भी लिखा गया है। जिससे लोगों को दैनिक उपयोग करने साफ पानी मिल सके। जिले के 407 ग्राम पंचायतों में लगभग 47 हजार से अधिक लोगों ने साफ-सफाई की। महाअभियान अंतर्गत मुख्य तालाब, निस्तारित तालाब एवं अमृत सरोवर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर इनलेट, आउटलेट, सिल्ट चेंबर, स्टोरेज एरिया एवं आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान संचालित किया गया।
    स्वच्छ सरोवर महाअभियान के तहत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण एवं डोंगरगांव विधायक श्री दलेश्वर साहू ने अन्य जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ जल संरक्षण एवं संवर्धन के उद्ेदश्य से ग्राम पंचायत टेका के मुख्य तालाब की साफ-सफाई की। उन्होंने जल संरक्षण के लिए ग्रामीणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने ग्राम पंचायत गर्रापार में स्वच्छ सरोवर महाभियान अंर्तगत तालाब में झाडू लगाकर प्लास्टिक, गंदे कपड़े आदि की सफाई की। इस दौरान जनपद सीईओ, जनपद सदस्य, सरपंच, वार्ड पंच एवं ग्रामीणों ने भी तालाब की साफ-सफाई की। विधायक श्रीमती साहू के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने स्वच्छ सरोवर महाभियान अंर्तगत जल संरक्षण के लिए शपथ ली। अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम श्री धनेश पाटिला ने ग्राम सेम्हरादैहान में अमृत सरोवर की साफ-सफाई की और सरोवर के किनारे वृक्षारोपण किया। अध्यक्ष श्री पाटिला के साथ जनपद सभापति, एसडीएम, सरपंच सहित अधिकारियों एवं ग्रामीणों द्वारा सरोवर की साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान अध्यक्ष श्री पाटिला ने सेम्हरादैहान गौठान में वर्मी खाद की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया।
    महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने शहर के बूढ़ा सागर से प्लास्टिक एवं अन्य कचरे को निकालकर तालाब के किनारे झाडू लगाकर साफ-सफाई की। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ श्री सुदेश मेश्राम द्वारा महावीर तालाब एवं सिंघोलाबांधा तालाब की साफ-सफाई की गई। उपस्थित सभी ने तालाबों में गंदगी ना करने एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए शपथ भी ली। अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन तोमर सिंह ने ग्राम पंचायत अंजोरा के सरपा तालाब की साफ-सफाई की। उन्होंने तालाब के किनारे पड़े प्लास्टिक को बाहर किया। स्वच्छ सरोवर महाअभियान के तहत जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों ने श्रमदान कर अलग-अलग तालाबों में कटीली झाडिय़ों को काटा गया, टीन डब्बा, प्लास्टिक बॉटल, पन्नी अन्य प्लास्टिक कचरा को निकालकर साफ-सफाई की। साथ ही जल संवर्धन के लिए सभी ने शपथ भी ली।
    जिले भर में स्वच्छ सरोवर महाअभियान के अंतर्गत सभी तालाबों में प्लास्टिक, जलकुंभी, झाडिय़ों को काटकर साफ-सफाई की गई। छुरिया विकासखंड के ग्राम मोहगांव, पैरीटोला, चिरचारी खुर्द, छुरिया, ग्राम जोशीलमती, नगर पंचायत डोंगरगांव, ग्राम खुज्जी, ग्राम झंडातलाव, मोतीपुर, गोविंदपुर, ग्राम पंचायत घुपसाल कु, सुखरी, ग्राम पंचायत केरेगांव, तुर्रीपारा, ग्राम साल्हेटोला, बेलरगोंदी, ग्राम पंचायत जोशीलमती, ग्राम देवकट्टा, डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम बगदई एवं ग्राम बीजाभाटा में स्वच्छ सरोवर महाअभियान के तहत जल संवर्धन के लिए जनप्रतिनिधियों, सरपंच, एवं ग्रामीणों के श्रमदान से बड़े तालाब की साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर सभी ने जल संवर्धन के लिए शपथ भी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *