छत्तीसगढ़

बेरोजगारी भत्ता के हितग्राहियों के लिए रोजगार की संभावनाओं की जानकारी एकत्र करने और उनके लिए रोजगार योजना तैयार करने के निर्देश

अमृत सरोवरों का निर्माण निर्धारित मापदंडों के अनुरूप समय सीमा में करें पूर्ण

प्राकृतिक गोबर पेंट से ही कराई जाए शासकीय भवनों की पुताई

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

              गौरेला पेंड्रा मरवाही, 06 जून 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप बेरोजगारी भत्ता के हितग्राहियों के लिए रोजगार की संभावनाओं की जानकारी एकत्र करने और उनके लिए रोजगार-स्वरोजगार हेतु योजना तैयार किया जाना है, ताकि बेरोजगारी भत्ते पर उनकी निर्भरता समाप्त हो सके। इस संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में जिला अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने विभिन्न उद्योगों, शॉपिंग मॉल, होटलों, अस्पतालों एवं अन्य संस्थानों में रोजगार की संभावनाओं की जानकारी एकत्र करने के साथ ही मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना और सेवा क्षेत्र एवं कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसरों का आकलन कर सूची बनाने के निर्देश दिए। उन्होने रोजगार के अवसरों की व्यवस्था करने के बाद हितग्राहियों की काउंसलिंग करने और उनके अनुभव कौशल के अनुरूप प्रशिक्षण की व्यवस्था करने कहा, ताकि अधिक से अधिक हितग्राहियों को कम से कम 10 हजार रूपए प्रतिमाह की आमदनी वाले रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।
            समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने अमृत सरोवरों का निर्माण निर्धारित मापदंडों के अनुरूप पूर्ण करने तथा विगत 2 जून को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री भूटिया द्वारा अमृत सरोवर मड़ई की गहरीकरण के साथ ही सरोवरों के मेढ़ों पर वृक्षारोपण सहित आजीविका गतिविधियों आदि के लिए दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने जिले के बैगा बाहुल्य 13 गांवों में विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, पेयजल, बिजली आदि के लिए प्रस्ताव देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
              कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत चिन्हित 378 स्कूलों में से 84 स्कूलों में अतिरिक्त कमरा निर्माण का कार्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग से और 294 स्कूलों की मरम्मत-नवीनीकरण का कार्य पंचायतों द्वारा कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होने नवनिर्मित शासकीय भवनों-पीडीएस दुकान, तहसील कार्यालय, स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, छात्रावास आदि की पुताई धनौली रीपा में उत्पादित प्राकृतिक गोबर पेंट से ही कराने के निर्देश दिए। इसके लिए संबंधित विभागों को अगले दो माह में पूर्ण होने वाले भवनों की पुताई के लिए अनुमानित गोबर पेंट की पूर्ती के लिए मांग पत्र जनपद सीईओं को भेजने कहा ताकि उसी अनुपात में उत्पादन कराया जा सके। इसके साथ ही शासकीय निर्माण कार्यो में रापा उत्पादित फ्लाई एश ब्रिक्स एवं सीएलसी का भी उपयोग अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में जनशिकायतों एवं जनसमस्याओं के निराकरण की विभागवार समीक्षा की और लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु निर्देश दिए। बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, संयुक्त श्री वीरेंद्र सिंह सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *