छत्तीसगढ़

इस बार वर्षा ऋतु में अधिक पौधे लगायें – संसदीय सचिव श्री इन्द्रशाह मंडावी

  • ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण को कम करने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी – कलेक्टर
  • विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संसदीय सचिव, कलेक्टर, एसपी एवं डीएफओ ने कलेक्टोरेट परिसर में किया पौधरोपण
    मोहला 05 जून 2023। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संसदीय सचिव श्री इंद्रशाह मंडावी, कलेक्टर श्री एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह एवं वनमंडलाधिकारी श्री उत्तम गुप्ता ने आज कलेक्टोरेट परिसर में पौधरोपण किया। संसदीय सचिव श्री इन्द्रशाह मंडावी ने सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि धरती को हरा भरा बनाये रखने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करें। उन्होंने नागरिकों से आव्हान किया कि इस बार वर्षा ऋतु में अधिक पौधे लगायें। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने कहा कि धरती में हरियाली बने रहे। ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण को कम करने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। पौधे लगाकर पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सबको आगे आना होगा।
    संसदीय सचिव एवं मोहला-मानपुर विधायक श्री इन्द्रशाह मंडावी ने कदम, छत्तीसगढ़ जीव-जन्तु बोर्ड के सदस्य श्री संजय जैन ने बादाम, कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने गुलमोहर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह ने अमरूद, वनमंडलाधिकारी श्री उत्तम गुप्ता ने अमरूद का पौधरोपण किया। कलेक्टोरेट परिसर मोहला में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा छायादार एवं फलदार पौधे आम, बादाम, अमरूद का पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत श्री लगनुराम चद्रवंशी, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेेमलता चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुप्लेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर, सीईओ जनपद पंचायत, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी पौधरोपण कर कार्यक्रम में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *