दुर्ग 02 जून 2023/ भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता 01 अक्टूबर 2023 के संबंध में समयबद्ध कार्यक्रम होना है। इस संबंध में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनितिक दलों के जिला प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप-जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.के. दुबे ने बताया कि विधानसभावार बीएलओ द्वारा 23 जून 2023 तक घर-घर सर्वे का कार्य किया जायेगा। नये मतदान केन्द्र का प्रस्ताव, भवन/स्थान परिवर्तन, नाम परिवर्तन, नये अनुभाग का गठन, अनुभागों का विलोपन की कार्यवाही 24 जून 2023 से 24 जुलाई 2023 तक युक्तियुक्तकरण के तहत किया जावेगा। मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 02 अगस्त 2023 को किया जायेगा। 02 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक कार्यालयीन दिवसों में सभी मतदान केन्द्रों में दावा-आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जायेगा। विशेष अभियान दिवस के तहत 12 अगस्त 2023 शनिवार, 13 अगस्त 2023 रविवार, 19 अगस्त 2023, शनिवार एवं 20 अगस्त 2023, रविवार को भी दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जायेगा। दावा आपत्ति के तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण 22 सितंबर 2023 तक किया जाना है। सतत् अद्यतीकरण के तहत, मतदाता सूची में नाम जोड़ने/काटने एवं संशोधन के लिये कार्यालयीन दिवस में किसी भी दिन तहसील कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। स्वच्छ एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने में बी.एल.ओ. के सहयोग हेतु मतदान केन्द्रवार बी.एल.ए. नियुक्त करने हेतु अनुरोध है। बी.एल.ए. की नियुक्ति की जाकर सूची इस कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें, ताकि नियुक्त बी.एल.ए की जानकारी निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा बी.एल.ओ. को दी जा सके। बी.एल.ए. नियुक्ति के लिये राजनैतिक दल के अध्यक्ष अथवा सचिव के द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के लिये फार्म-1 मे विधानसभावार जानकारी उपलब्ध कराया जाना है, जिसमें बी.एल.ए. का नाम, राजनैतिक दल/कार्यालय का पता, विधानसभा क्षेत्र, बी. एल. ए. का नमूना हस्ताक्षर अंकित होगा तथा राजनैतिक दल के अधिकृत व्यक्ति के द्वारा फार्म-2 मे अभिहित अधिकारी/बूथ लेवल आफिसर के लिये जानकारी उपलब्ध कराया जाना है, जिसमे बी.एल.ए. का नाम मतदान केन्द्र का क्रमांक, विधानसभा क्षेत्र, मतदाता सूची मे बी.एल.ए. का सरल क्रमांक, बी.एल.ए. का नमूना हस्ताक्षर अंकित होगा।
संबंधित खबरें
बोर्ड परीक्षार्थियों के भय और तनाव को दूर करने हेल्पलाइन पर तीन दिनों में 208 फोन कॉल का निराकरण
रायपुर, फरवरी 2024/छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों के परीक्षा संबंधी भय और तनाव को दूर करने के लिए 22 फरवरी से 22 मार्च तक हेल्पलाइन का संचालक किया जा रहा है। तीन दिनों में हेल्पलाइन पर प्राप्त 208 फोन कॉल का निराकरण किया जा चुका है। हेल्पलाइन में […]
धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष योजना : मुर्गीपालन, बकरीपालन से बढ़ेगी आदिवासी परिवारों की आमदनीजिले में साढ़े 11 सौ से अधिक परिवारों के प्रकरण तैयार, हरसंभव मदद भी मिलेगी
धमतरी, 21 जून 2025/sns/- धमतरी जिले में जनजाति परिवारों की आय बढ़ाने के लिए मुर्गीपालन, बकरीपालन और सुअर पालन जैसे कामां को बढ़ावा दिया जा रहा है। धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना के तहत पशुपालन से आदिवासी परिवारों की आमदनी बढ़ाने के लिए अब तक एक हजार 165 ऐसे प्रकरण तैयार कर लिए गए हैं। […]
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय : कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 23 अप्रैल को
ऑनलाईन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 मार्च कोरायगढ़, फरवरी 2023/ रायगढ़ जिले अंतर्गत संचालित एकलव्य विद्यालयों, बालक छोटे मुड़पार 60 सीट, कन्या छर्राटांगर 60 सीट, संयुक्त सिसरिंगा 60 सीट, संयुक्त हीरापुर 60 सीट (माध्यम अंग्रेजी)जिला-रायगढ़ में सत्र 2023-24 से प्रथम बार कक्षा छठवीं प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाईन पंजीयन www.eklavya.cg.nic.in के माध्यम से किया […]


