छत्तीसगढ़

विभिन्न ग्रामों में विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 24 लाख 93 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति

राजनांदगांव 01 जून 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण मद अंतर्गत छुरिया, डोंगरगढ़, डोंगरगांव एवं राजनांदगांव जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामों में विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 24 लाख 93 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें छुरिया जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम शिकारीटोला में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, ग्राम पडरीपथरा में सामुदायिक भवन व सीसी रोड के लिए 7 लाख रूपए, ग्राम पडरीपथरा में सीसी रोड निर्माण व ग्राम थैलीटोला में कला मंच पठान डोडग़ी निर्माण के लिए 2.50-2.50 लाख रूपए, ग्राम बोईरडीह में यात्री प्रतिक्षालय व ग्राम जरहामहका में सीसी रोड निर्माण के लिए 3-3 लाख रूपए, ग्राम केशोखैरी में कला मंच निर्माण के लिए 4 लाख रूपए, ग्राम आतरगांव, दतरेगाटोला, भर्रीटोला, दीवानटोला, पठानढोडग़ी, कोलिहालती, जयसिंगटोला में सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम चारभांठा कु में सीसी रोड निर्माण, ग्राम दामाबंजारी में इंटरलॉकिग व सौंदर्यीकरण के लिए 5-5 लाख रूपए, ग्राम खुर्सीटिकुल में कलामंच निर्माण के लिए 2 लाख रूपए कुल 79 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। डोंगरगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम कोठीटोला में सामुदायिक भवन में आहाता शेड निर्माण कार्य आदिवासी शिशु मंदिर के पास के लिए 15 लाख रूपए व सामुदायिक भवन में किचनशेड, शौचालय निर्माण व पेवर ब्लॉक कार्य आदिवासी शिशु मंदिर के पास के लिए 5 लाख 23 हजार रूपए तथा ग्राम आलीवारा में खेल मैदान में फाल सिलिंग, ग्रील एवं विद्युत कार्य के लिए 10 लाख 70 हजार रूपए कुल 30 लाख 93 हजार रूपए, डोंगरगांव जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम सुखरी में सुखरी नदी में पचरीकरण निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपए, राजनांदगांव जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम सुरगी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *