छत्तीसगढ़

आपदा पीड़ित 17 परिवारों को 65 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

बलौदाबाजार,1 जून 2023/प्राकृतिक आपदा से मृत 17 लोगों के निकट परिजनों के लिए 65 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। 16 व्यक्ति के लिए 4-4 लाख रूपये एवं 1 व्यक्ति के परिजन को 1 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर चंदन कुमार ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के तहत 30 मई 2023 को ये स्वीकृतियां प्रदान की हैं। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाभान्वित हितग्राहियों में बलौदाबाजार तहसील अंतर्गत लक्ष्मण पिता धनउ निवासी ग्राम रिसदा, शिवकुमार वर्मा पति ईश्वर प्रसाद ग्राम लटुवा, लवन तहसील अंतर्गत संतोषी साहू पति अजीत साहू ग्राम लाहोद, कल्याणी बाई पति ओमप्रकाश ग्र्राम करदा, रविशंकर वर्मा पिता नीलकंठ वर्मा ग्राम कोरदा, चंद्रकला पति स्व. जयकुमार साहू ग्राम कोरदा, सुरेश कोसले पिता स्व. फूलचंद ग्राम कोहरौद, पलारी तहसील अंतर्गत अरगबाई पति शत्रुहन महिलांग ग्राम खपरी बैजनाथ, दसरीत बाई पति सोभित यादव ग्राम लच्छनपुर, शारदा यादव पति सरजू यादव ग्राम सिसदेवरी, अरूण माण्डले पिता मनीराम ग्राम गैतरा, बोधन पिता जामवंत कन्नौजे ग्राम पलारी, सोनू कुर्रे पिता बुधराम ग्राम ठेलकी, छेदूराम वर्मा पिता शिवकुमार वर्मा ग्राम जर्वे, सिमगा तहसील अंतर्गत पवन कुमार पिता परदेशी निषाद ग्राम मनोहरा, श्यामाचरण यादव पिता स्व.राजाराम यादव ग्राम करेली एवं कसडोल तहसील अंतर्गत लोकेश पिता स्व. हेमराम निवासी ग्राम हटौद शामिल है। हितग्राहियों के निकट परिजनों के आकाशीय बिजली गिरने,सर्पदंश, आग में जलने,नहर,बांध, कुंआ,तालाब के पानी में डूबने से मौत हो गई थी। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को आरटीजीएस के जरिये पीड़ित लोगों के खाते में राशि जमा करने के निर्देश दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *