सारंगढ़ बिलाईगढ़ 31 मई 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर के अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में बेरोजगारी भत्ता योजना के एक लाख 5 हजार 395 हितग्राहियों के खाते में 32 करोड़ 35 लाख 25 हजार रूपए की राशि का ऑनलाईन अंतरण किया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी, संयुक्त कलेक्टर भागवत जायसवाल सहित जिले के बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे युवाजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत राजगीत अरपा पैरी के धार से हुई। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आपको बेरोजगारी भत्ते से सहायता मिल रही है, लेकिन मुझे बेरोजगारी भत्ता देने से ज्यादा खुशी तब होगी जब आपके हाथ में रोजगार होगा। सरकारी नौकरी के लिए हम लगातार वेकेंसी निकाल रहे हैं इसके साथ ही आपको कौशल प्रशिक्षण भी दे रहे हैं ताकि आप अपना काम भी शुरू कर सकें। बेरोजगारी भत्ता एक छोटा सा सहयोग भर है, जिसके माध्यम से आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकें।