छत्तीसगढ़

*मुुुख्यमंत्री ने बेरोजगारी भत्ता योजना के 1.05 लाख हितग्राहियों के खाते में द्वितीय किस्त 32.35 करोड़ रूपए की राशि का किया आंतरण*

*जीपीएम जिले के 959 हितग्राहियों के खाते में अंतरित हुई राशि*
*कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में विधायक, कलेक्टर, जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही हुए शामिल*
              गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 31 मई 2023/  मुुुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय रायपुर से आज वर्चुअली कार्यक्रम के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 1 लाख 5 हजार 395 हितग्राहियों के खाते में दूसरी किस्त 32 करोड़ 35 लाख 25 हजार रूपए की राशि का आंतरण किया। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के 959 हितग्राहियों के खाते में भी राशि अंतरित हुई। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने रायपुर के कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं के साथ ही विभिन्न जिलों के लाभार्थी युवक-युवतियों से चर्चा कर उनकी प्रतिक्रिया ली। उन्होने लाभार्थियों के नाम, पता, योग्यता, पारिवारिक स्थिति, प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी, उनके भविष्य की योजना आदि के बारे में जानकारी ली और उन्हे बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता एक छोटा सा सहयोग है, इसके माध्यम से वे आगे की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ बेरोजगारी भत्ता देना ही नहीं बल्कि कौशल एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण देकर उनका प्लेसमेंट करना है।                कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में वर्चुअली कार्यक्रम में विधायक डॉ.के.के. ध्रुव, कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया, पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश जालान, जनपद पंचायत अध्यक्ष गौरेला सुश्री ममता पैकरा, अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ऋचा चंद्राकर एवं श्री नितेश वर्मा, उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय श्री पीएस तिग्गा एवं बेरोजगारी योजना के हितग्राही उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक डॉ. ध्रुव ने नगर पंचायत पेंड्रा के कुमारी शालिनी और काजल को बेरोजगारी भत्ता के लिए स्वीकृति आदेश प्रदान किए।                कलेक्टर श्रीमती महोबिया ने बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत चयनित लाभार्थियों का काउंसलिंग कर युवक-युवतियों को अलग-अलग बैच में आज से ही कौशल प्रशिक्षण प्रारंभ करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। इस योजना के तहत जिले में अब तक कुल 1550 आवेदन पंजीकृत हुए है। इनमें से 959 आवेदन स्वीकृत हुए है। स्वीकृत आवेदनों में विकासखंड पेंड्रा के 279, गौरेला के 255 और मरवाही के 321, नगर पंचायत पेंड्रा के 35 और नगर पंचायत गौरेला के 69 आवेदन शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *