राजनांदगांव, मई 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण मद अंतर्गत डोंगरगांव जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामों में 1 करोड़ 24 लाख 11 हजार रूपए के विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
जिसके अंतर्गत ग्राम मुरमुन्दा में शेड निर्माण कार्य काम्पलेक्स में, ग्राम मोहनपुर में सीसी रोड निर्माण कार्य, ग्राम पीपरखार में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 5-5 लाख रूपए, ग्राम रामपुर में गड़माता मंदिर में शेड निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रूपए, ग्राम बरमपुर, अमलीडीह, बरमपुर, कुम्हड़ाटोला, बिच्छीटोला, मुरमुन्दा, गाजमर्रा, पारागांवकला, पुरैना, बरनाराकला, माड़ीतराई में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6.50-6.50 लाख रूपए, ग्राम मकरनपुर-कोठीटोला, माटेकटा-पिपरिया में मंच निर्माण के लिए 1.50 लाख रूपए, ग्राम टोलागांव मेढ़ा, पेन्ड्री, रेंगाकठेरा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 3-3 लाख रूपए, ग्राम भानपुरी में सीसी रोड निर्माण, ग्राम गातापारखुर्द में सौन्दर्यीकरण कार्य शीतला मंदिर के पास, ग्राम मुरमुंदा में मंच निर्माण कार्य के लिए 2-2 लाख रूपए, ग्राम मनकी-पुरैना में सौन्दर्यीकरण कार्य जैतखम्भ के पास के लिए 50 हजार रूपए, ग्राम ठेकवा-कसारी में पंचरीकरण एवं पिचिंग सौंदर्यीकरण कार्य भर्रीपारा तालाब में के लिए 3.11 लाख रूपए, ग्राम राका में मंच निर्माण के लिए 2.50 लाख रूपए, मेरेगांव-खल्लारी में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 3.50 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।