अम्बिकापुर 22 मई 2023/ तहसील क्षेत्र बतौली के ग्राम भटको, करदना, कालीपुर में कतिपय लोगों द्वारा फर्जी ढंग से भूमि अपने नाम करा लिए जाने के संबंध में प्राप्त शिकायत पर विस्तृत जांच हेतु खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत एवं कलेक्टर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीतापुर एवं तहसीलदार बतौली को निर्देशित किया गया था जिस पर टीम गठित कर मामले की जांच की गई है। एसडीएम सीतापुर की अध्यक्षता में गठित जांच टीम में एसडीएम सीतापुर, तहसीलदार बतौली और अन्य सदस्य शामिल रहे। एसडीएम ने बताया कि जांच टीम ने जांच पूरी करके अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। उन्होंने जांच के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान तीन ग्राम भटको, करदना और कालीपुर में भूमियों की जांच की गई। जिसमें 170 कुल खसरा नंबरों की जांच की गई। भूमि का कुल रकबा 310.66 एकड़ है। जांच के दौरान कुल 94 प्रकरण दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि जांच में 63 प्रकरण सही पाए गए जिनका सही पाए गए खसरा नंबर 124 है और कुल रकबा 198.36 है। उन्होंने आगे बताया कि फर्जी पाए जाने पर 46 खसरा नंबर को निजी से शासकीय मद में वापस किया गया है जिनका रकबा 112.3 एकड़ है।
संबंधित खबरें
विकास सहायक संविदा पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित
20 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन मोहला 10 जुलाई 2023। विकास सहायक संविदा पद पर भर्ती हेतु 20 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। उक्त पद पर भर्ती हेतु विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट – http://mohla-manpur-ambagarhchowki.cg.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं। निर्धारित तिथि तक आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत […]
रूचि की अभिव्यक्ति अंतर्गत सपोर्ट पर्सन का इम्पैनलमेंट – 26 मई तक आवेदन आमंत्रित
दुर्ग, 19 मई 2025/sns/- माननीय सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश 30 जुलाई 2024 के अनुक्रम में लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं नियम 2020 के प्रावधानों एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा-39 के अधीन सहायक व्यक्तियों के संदर्भ में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जारी मॉडल […]