छत्तीसगढ़

जांच टीम द्वारा ग्राम भटको, करदना और कालीपुर में भूमियों की जांच कर तैयार की गई रिपोर्ट

अम्बिकापुर 22 मई 2023/ तहसील क्षेत्र बतौली के ग्राम भटको, करदना, कालीपुर में कतिपय लोगों द्वारा फर्जी ढंग से भूमि अपने नाम करा लिए जाने के संबंध में प्राप्त शिकायत पर विस्तृत जांच हेतु खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत एवं कलेक्टर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीतापुर एवं तहसीलदार बतौली को निर्देशित किया गया था जिस पर टीम गठित कर मामले की जांच की गई है। एसडीएम सीतापुर की अध्यक्षता में गठित जांच टीम में एसडीएम सीतापुर, तहसीलदार बतौली और अन्य सदस्य शामिल रहे। एसडीएम ने बताया कि जांच टीम ने जांच पूरी करके अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। उन्होंने जांच के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान तीन ग्राम भटको, करदना और कालीपुर में भूमियों की जांच की गई। जिसमें 170 कुल खसरा नंबरों की जांच की गई। भूमि का कुल रकबा 310.66 एकड़ है। जांच के दौरान कुल 94 प्रकरण दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि जांच में 63 प्रकरण सही पाए गए जिनका सही पाए गए खसरा नंबर 124 है और कुल रकबा 198.36 है। उन्होंने आगे बताया कि फर्जी पाए जाने पर 46 खसरा नंबर को निजी से शासकीय मद में वापस किया गया है जिनका रकबा 112.3 एकड़ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *