छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और राजीव युवा मितान क्लबों को कुल 2028.92 करोड़ रूपए की राशि का अंतरण

जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 49677 किसानों को प्रथम किश्त की राशि 4266.81 लाख का अंतरण
गोधन न्याय योजना के तहत 1494 गोबर विक्रेताओं 14.99 लाख रुपए की राशि अंतरित

अंबिकापुर, मई 2023/
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रविवार को दुर्ग जिले के पाटन के ग्राम सांकरा में आयोजित “भरोसे का सम्मेलन“ कार्यक्रम में राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को राशि का अंतरण सीधे उनके खातों में किया। इस सम्मेलन में शासन की महत्त्वाकांक्षी राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों सहित राजीव गांधी युवा मितान क्लबों को कुल 2028.92 करोड़ रूपए राशि का अंतरण किया।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलेक्टोरेट के ई-सेवा केंद्र में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में गौ-सेवा आयोग के सदस्य श्री अटल यादव, कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री संजय गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, सदस्य श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कुमार कंवर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी सहित विभिन्न योजनाओं के हितग्राही उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिले के किसानों, कृषि भूमिहीन मजदूरों, पशुपालकों, गोबर विक्रेताओं के खाते में राशि का अंतरण किया गया। जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत वर्ष 2022-23 में जिले के 49 हजार 677 किसानों को प्रथम किश्त की राशि 4266.81 लाख का अंतरण किया गया। इसके साथ ही गोधन न्याय योजना के अंतर्गत 01 मई से 15 मई तक हुई गोबर खरीदी के तहत 1494 गोबर विक्रेताओं से 7498.24 क्विंटल गोबर खरीदी पर 14 लाख 99 हजार रुपए की राशि विक्रेताओं को अंतरित की जा रही है। वहीं राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के 6195 हितग्राहियों के खाते में 1.23 करोड़ राशि अंतरित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *