छत्तीसगढ़

कलेक्टर डॉ भुरे ने गोबरा नवापारा तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया

रायपुर 19 मई 2023/कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज यहां अपने भ्रमण के दौरान गोबरा नवापारा तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय परिसर में निर्माणाधीन बिल्डिंग के संबंध में जानकारी लेकर सभी संबंधितो को निर्धारित समय अवधि में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने  अधिकारियों से राजस्व से संबंधित सभी प्रकरणों को ऑनलाइन अद्यतन करने कहा ताकि आम नागरिकों को प्रकरण से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सके। डॉ भुरे ने कहा कि तहसील में नियमित रूप से प्रकरणों की सुनवाई कर निराकरण करें ।कोई भी प्रकरण ज्यादा समय तक लंबित ना हो। निर्धारित समयावधि में प्रकरणों का निराकरण कर आम जनों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा की अवैध कब्जा ,अवैध प्लाटिंग पर कड़ी नजर रखते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय की व्यवस्थाओं के संबंध में सराहना भी की । इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष कुमार देवांगन , तहसीलदार रीमा मरकाम,  नायब तहसीलदार वसुमित्र दीवान और अशोक जंघेल सहीत संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *