छत्तीसगढ़

जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त विजेता को 50 हजार रूपये मिलेंगे

रायपुर 19 मई 2023/छत्तीसगढ़ शासन  के संस्कृति विभाग  मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर के आदेशानुसार चिन्हारी पोर्टल में पंजीकृत मानस मंडलियों के जनपद एवं जिला स्तरीय आयोजन हेतु श्री बी.सी. साहू, अपर कलेक्टर रायपुर को नोडल अधिकारी एवं श्री एच के. जोशी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

शासन के निर्देशानुसार जनपद पंचायतों में जनपद स्तरीय रामायण मानस मण्डली प्रतियोगिता आयोजित किये गये है। जनपद पंचायत आरंग से नव जागृति मानस मण्डली धमनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा जनपद पंचायत धरसीवां से पावन गंगा महिला मानस परिवार मठपुरेना रायपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिला स्तरीय रामायण मानस मण्डली प्रतियोगिता का आयोजन 20 मई को आरंग विकासखण्ड के ग्राम गुल्लू में आयोजित होगा, जिसमें सभी विकासखण्डों के विजयी दल शामिल होंगे। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को पचास हजार रुपये राशि प्रदान की जावेगी। जिला में प्रथम स्थान प्राप्त मानस मण्डली को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा। जो दिनांक 27, 28 एवं 29 मई 2023 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, साइंस कॉलेज रायपुर, जिला रायपुर में सम्पन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *