छत्तीसगढ़

सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की ली बैठक

कवर्धा, 18 मई 2023। राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री संतोष पांडेय की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कार्यालय के सभा कक्ष में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कबीरधाम जिले से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय सड़क मार्ग और राज्यकीय सड़क मार्ग के साथ-साथ ग्रामीण तथा वनांचल सड़कों में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट, कवर्धा जनपद अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी चंद्रवंशी, श्री ईतवारी बैगा, विदेशी राम धुर्वे, श्रीमती मधु तिवारी, कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निज सहायक श्री कीर्तन शुक्ला एवं कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि पिछले वर्ष हुए सड़क दुर्घटनों के सतत निगरानी, मॉनिटिंरग के रिपोर्ट के आधार पर जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वर्ष 2023 के लिए दो ब्लैक स्पॉट्स और तीन ग्रे-स्पॉट्स का चिन्हांकन किया गया। चिन्हांकित ब्लेक स्पॉट्स में आगरपानी घाटी मोड कुकदूर, गंडई चौक से फोंक नदी पुल के पास शामिल हैं। इसी प्रकार तीन ग्रे-स्पाट्स के लिए कवर्धा नगर पालिका के भीतर मिनी माता चौक से भोरमदेव मार्ग, जोराताल मंडी के पहले से जोराताल तिराहा तक, मिश्रा हॉस्पिटल के सामने ये डॉ शर्मा हॉस्पिटल तक को चिन्हांकित कर संयुक्त विभागीय समन्वय से इन क्षेत्रों में सडक दुर्घटना में कमी लाने के लिए कार्ययाजना बनाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *