छत्तीसगढ़

सभी अधिकारी जिला रेडक्रास सोसायटी में अधिक से अधिक सदस्य लें – कलेक्टर

  • कलेक्टर की अध्यक्षता में रेडक्रॉस सोसायटी की गई प्रथम बैठक
  • समिति का किया गया गठन
    मोहला 18 मई 2023। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ राज्य शाखा के निर्देशन पर कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी श्री एस जयवर्धन की अध्यक्षता में जिला शाखा की प्रथम बैठक और समिति का गठन किया गया। कलेक्टर की अनुशंसा पर गठन प्रक्रिया में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी समिति के पदेन सचिव एवं अतिरिक्त पदाधिकारियों का चयन किया गया। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को जिला रेडक्रॉस सोसायटी में अधिक से अधिक सदस्यता लेने को कहा।
    बैठक में चेयरमैन भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ राज्य शाखा के निर्देशन में जिला संगठक राजनादगांव श्री प्रदीप शर्मा जिला समिति गठन प्रक्रिया में उपस्थित थे। जिन्होंने रेडक्रास की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही जिला समिति गठन के साथ यूथ रेडक्रास एवं जूनियर रेडक्रास का कॉलेजों एवं स्कूलों में किया जाने का प्रस्ताव किया गया। रेडक्रास सोसायटी की आजीवन सदस्यता बनाने हेतु 1 हजार रूपए की राशि निर्धारित है। जिसके लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जिले में रेडक्रास सचिव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर एवं अन्य गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। जिला डीपीएम श्री विकास राठौर के माध्यम से कार्य संपादित किया जाएगा। रेडक्रास सोसायटी की प्रथम बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, संयुक्त कलेक्टर श्री आरपी आचला, जिला नोडल अधिकारी ग्रामीण पंचायत एवं विकास विभाग श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भूआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *