छत्तीसगढ़

ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर 18 मई से 16 जून तक

खेलकूद कार्ययोजना के संबंध में 18 मई को बैठक
सुकमा 16 मई 2023/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन, सुकमा के मार्गदर्शन में प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी जिले में स्थित विकासखंड सुकमा,कोटा,छिंदगढ़ व जिला मुख्यालय सुकमा में 30 दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर 202-.24 का आयोजन किया जाएगा।
ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर 2023-24 को सफलता पूर्वक आयोजन हेतु कलेक्टर हरिस.एस के मार्गदर्शन में अजय मोडियाम, डिप्टी कलेक्टर नोडल खेल एवं युवा कल्याण विभाग की अध्यक्षता में दिनांक 18 मई, 2023 को बैठक का आयोजन किया जाएगा। ग्रीष्मकालीन खेलकुद प्रशिक्षण शिविर मे शासन के दिशा-निर्देशानुसार ओलंपिक खेलों को सम्मिलित किया जाना है जिसके अनुसार जिला मे प्रचलित ओलपिंक खेलों में फुटबॉल, हॉकी, टेवल टेनिस, बैडमिंटन एथलेटिक्स, कबड्डी का प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है।
प्रशिक्षण दो सत्र प्रात एवं सांयकालीन सत्र एक-एक घंटा का किया जाना है। इसके अंतर्गत प्रशिक्षण मे भाग लेने वाले खिलाडियो को खेल सामग्री एवं पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जावेगा।
ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर 2023-24 के अंतर्गत विकासखंड मुख्यालय- छिदगढ़ में हॉकी व एथलेटिक्स, विकासखंड मुख्यालय कोटा में फुटबॉल एयलेटिक्स तथा जिला मुख्यालय- सुकला मे फुटबॉल, एमलेटिक्स, देखना टेनिस, बैडमिटन व कबड्डी का प्रशिक्षण नियमित रूप से दिनांक 18 मई 2023 में 16 जून, 2023 तक किया जाना है। इस हेतु इच्छक खिलाड़ी श्रीमती योगिता नायक (पीटीआई)छिंदगढ़, किशोर सोनवानी व शेख निसार पीटीआई कोंटा, कमल कोसरिया (पीटीआई) से सम्पर्क कर बैंक पंजीयन करा कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *