छत्तीसगढ़

*कलेक्टर ने निर्माणाधीन टाटीबंध ओव्हर ब्रिज का निरीक्षण किया

समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने  कहा आगामी 15 दिनों में  फ्लाईओवर का कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश
रायपुर 11मई 2023/ कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने टाटीबंध चौक के निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को समन्वय बनाकर काम करने कहा।उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करने तथा जाम की स्थिति ना लगने देने,कोई दुर्घटना ना हो उसके सुरक्षा के उपाय करने,ब्रिज के ऊपर लोड टेस्टिंग प्रारंभ करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया ।
     कलेक्टर डॉ भुरे ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों, ठेकेदारों एवं सभी संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य समय सीमा में पूरे करने कहा। उन्होंने आगामी 15 दिनों में फ्लाईओवर का कार्य पूर्ण करने कहा। ठेकेदार द्वारा भी उक्त समय तक चालू करने का आश्वासन दिया गया।
    इस अवसर पर सीएसईबी , निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ,एनएचएआई, ट्रैफिक, परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *