रायपुर, मई 2023/ मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास मिशन (शहरी) के अंतर्गत गठित राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत राज्य के विभिन्न नगरीय निकायों में स्वीकृत परियोजनाओं के आवासों के संबंध में विस्तृत जानकारी अधिकारियों से ली। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के घटक हितग्राहियों द्वारा स्वयं आवास निर्माण के अंतर्गत परियोजनाओं की स्वीकृति के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में योजना की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी अधिकारियों ने दी। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि योजना के अंतर्गत हितग्राही द्वारा स्वयं आवास निर्माण (बीएलसी) के अंतर्गत दो लाख 22 हजार 174 आवास स्वीकृत किए गए है। स्वीकृत आवासों के तहत अब तक एक लाख 7 हजार 963 आवासों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। इसी तरह से योजना के तहत भागीदारी में किफायती आवास निर्माण (एएचपी) के तहत 40503 आवास स्वीकृत किए गए है। जिसमें से एक लाख 12 हजार 406 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष आवासों का कार्य प्रगति पर है। बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के विशेष सचिव श्री अयाज तम्बोली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य शहरी विकास अभिकरण श्री सौमिल रंजन चौबे सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।
संबंधित खबरें
मितानिनों के लिए केंद्रीय बजट में पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा
मितानिन संघ ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का जताया आभार रायपुर, 03 फरवरी 2024/छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य मितानिन संघ ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनके जन हितैषी योजनाओं की सराहना की है। उन्होंने वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण और स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया के प्रति आभार […]
साक्षरता सप्ताह का समापन एवं अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 11 सितम्बर को
राजनांदगांव, 11 सितम्बर 2024/sns/- कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में 11 सितम्बर 2024 को सुबह 10 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत देशव्यापी साक्षरता सप्ताह का समापन एवं अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का जिला स्तरीय आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी संबंधितों को उपस्थित होने कहा गया है।
कलेक्टर डॉ भुरे ने अभनपुर विकासखंड अंतर्गत केंद्री और जवाई बांधा गौठान का अवलोकन किया
रायपुर, नवंबर 2022/ कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज अभनपुर विकासखंड अंतर्गत केंद्री और जवाईबांधा गौठान का अवलोकन किया तथा वहां संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। कलेक्टर ने स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किए जा रहे आय मूलक कार्यों का भी अवलोकन किया गया। गौठान में जीवन ज्योति स्व सहायता समूह की महिलाओं […]