अम्बिकापुर 8 मई 2023/ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास तथा वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं मुद्रांक) विभाग मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल सोमवार को अम्बिकापुर पहुंचे। यहां उन्होंने मां महामाया एयरपोर्ट का अवलोकन किया और जिला प्रशासन को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण काम तय समय में पूरा करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों से एयरपोर्ट के संबंध में जानकारी ली।
उल्लेखनीय है कि मां महामाया एयरपोर्ट अम्बिकापुर में विमानन विभाग ट्रायल लैंडिंग सफल रहा है। अम्बिकापुर मुख्यालय के दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट उन्नयन कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही डीजीसीए की टीम भी निरीक्षण करेगी।