छत्तीसगढ़

जिले में अब तक 04 लाख 79 हजार लोगों का बना आयुष्मान कार्ड

कलेक्टर ने की शिविर लगाकर बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा

मुंगेली, अप्रैल 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने जिले के नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड की प्रगति की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को वर्चुअल समीक्षा की। उन्होंने अब तक बनाए गए आयुष्मान कार्ड के संबंध में जानकारी ली और लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि व्हीएलई की संख्या बढ़ाकर उन्हें ट्रेनिंग दें, जिससे आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी आए। उन्होंने कहा कि जिले के शत-प्रतिशत पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाएं। इस योजना का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को मिलना चाहिए। बैठक में बताया गया कि जिले में अब तक 04 लाख 79 हजार 538 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 04 लाख 35 हजार 969 आयुष्मान कार्ड और शहरी क्षेत्रों में 43 हजार 569 आयुष्मान कार्ड शामिल है। बता दें कि कलेक्टर द्वारा आयुष्मान कार्ड शिविर की लगातार समीक्षा ली जा रही है और कार्य में लापरवाही बरतने पर व्हीएलई का आईडी बंद करने की कार्यवाही की जा रही है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *