छत्तीसगढ़

प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु 30 अप्रैल को चयन परीक्षा आयोजित

अभ्यर्थी विद्यालय के वेबसाइट से प्रवेश पत्र कर सकते हैं डाउनलोड  कोरबा 24 अप्रैल 2023/जिले के प्रयास आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु आगामी 30 अप्रैल 2023 को प्रवेश चयन परीक्षा आयोजित किया गया है। यह परीक्षा प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक संपन्न होगी। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों का भी निर्धारण कर दिया गया है, जिसके अंतर्गत शासकीय ई.व्ही.पी.जी कॉलेज रजगामार रोड कोरबा एवं शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय डिंगापुर कोरबा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार चयन परीक्षा हेतु पात्र विद्यार्थी एकलव्य विद्यालय के वेबसाइट  https://eklavya.cg.nic.in/Admit-Card-Login  पर जाकर आवेदन क्रमांक एवं अपने पिता के मोबाइल नंबर प्रविष्ट कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसी प्रकार जिन परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त करने में कठिनाई हो, वे परीक्षा तिथि 30 अप्रैल 2023 को सुबह 08 बजे से परीक्षा केंद्र में अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पात्र अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र प्रयास आवासीय विद्यालय डिंगापुर कोरबा, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला, लाफा, पाली, रामपुर पोड़ी-उपरोड़ा सहित अपने ब्लॉक के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
क्रमांक 58/कमलज्योति

//समाचार//मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा का कोरबा प्रवास 25 को कोरबा 24 अप्रैल 2023/ श्री प्रदीप शर्मा मुख्यमंत्री के सलाहकार, योजना, नीति, कृषि एवं ग्रामीण विकास छत्तीसगढ़ शासन एक दिवसीय कोरबा प्रवास पर रहेंगे। वे 25 अप्रैल को रायपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे ग्राम कापूबहरा पहुचेंगे और यहां रीपा एवं गौठान का निरीक्षण उपरांत स्वसहायता समूह के सदस्यों से चर्चा करेंगे। अपराह्न 01 बजे से 02ः30 बजे तक वे कोरबा में गौठान, रीपा एवं नरवा की अद्यतन स्थिति, राजीव युवा मितान योजना के संबंध में बैठक लेंगे। अपराह्न 03ः30 बजे वे कोरबा से जशपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
क्रमांक 59/कमलज्योति/

//समाचार//रूकबहरी एनीकट से किसानों को सिंचाई के लिए मिलता है पानीव्यवसायिक उपयोग पर होगी कार्यवाही कोरबा 24 अप्रैल 2023/कोरबा विकासखण्ड के सारबहार बारहमासी नाला पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रूकबहरी एनीकट योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना से आसपास के ग्रामीणों को निस्तारी की सुविधा के साथ, भू-जल संवर्धन एवं कृषकों के श्रम के साधन से लगभग 80 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि एनीकट का निर्माण पूर्ण होने के साथ ही क्षेत्र के कृषक स्वयं के साधन से लगभग 25 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ सिंचाई के लिए पानी ले रहे हैं। क्रेडा विभाग द्वारा ग्राम रूकबहरी के कृषकों की आय बढ़ाने के लिए एवं सब्जी खेती को बढ़ावा देने के लिए 40 एचपी क्षमता का सोलर पंप भी स्थापित कर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। किसानों की सोलर पंप संचालन के लिए गांव के ही शिक्षित ग्रामीण को मानदेय के आधार पर नियुक्त कर जिम्मेदारी दी गई है। सालबहार नाला अंतर्गत एनीकट में साल भर पानी भरा रहता है। जल संसाधन संभाग कोरबा के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता में है। एनीकट के पानी से अनेक किसान सिंचाई भी कर रहे हैं। उक्त पानी का व्यवसायिक उपयोग नहीं किया जा सकता, यदि किसी के द्वारा एनीकट के पानी का निजी उपयोग किया जाता है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जाएगी।
क्रमांक 60/कमलज्योति/ फोटो संलग्न 1 और 2

//समाचार//सेडनेट हाउस में खेती होती है लाभदायक चारागाह की महिला स्व सहायता समूह एवं कृषको को मिला प्रशिक्षण कोरबा 24 अप्रैल 2023/ विकासखंड कोरबा के चिर्रा, करतला के चांपा, कटघोरा के बतारी, पोडी उपरोडा के सुतर्रा एवं पाली के दमिया के गौठानों कीे महिला स्वसहायता समूहों के सदस्यो एवं जिले के सेडनेट हाउस से लाभांवित एवं आगामी लाभांवित होने वाले कृषको को सेडनेट हाउस के अंदर खेती के संबंध मे उद्यान विभाग के अधिकारी/कर्मचारियो के सहयोग से कृषि विज्ञान केन्द्र लखनपुर मे प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम डॉं. एस.के. उपाध्याय, प्रमुख वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र के द्वारा सेडनेट हाउस के अंदर लगे फसल एवं बाहर लगे फसल के लाभ-हानि के बारे मे बताया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे श्रीमती अर्चना बंजारे, विषय वस्तु विशेषज्ञ के द्वारा सेडनेट हाउस के अंदर खेती, बेड बनाने, ड्रीप एवं खाद के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही सेडनेट हाउस के अंदर एवं बाहर खुले वातावरण मे फसल लगाने से दोनों फसलो के अंतर जैसे सेडनेट हाउस के अंदर बाहर लगे फसल की तुलना मे बढवार एवं फलन ज्यादा रहती है, सेडनेट हाउस के अंदर कीट व्याधी कम आते हैं की जानकारी दी गई। श्री संजय घिलाए, मौसम वैज्ञानिक द्वारा मौसम के उतार चढाव मे सेडनेट हाउस के महत्व के बारे मे बताया गया। प्रशिक्षण उपरांत राष्ट्रीय बागवानी मिशन अंतर्गत संरक्षित खेती – सेडनेट हाउस वर्ष 2022-23 मे लाभांवित कृषक श्री छत्रपाल सिंह, ग्राम धनरास के प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया गया। जिससे महिला स्वसहायता समूह एवं कृषकों को सेडनेट के अंदर खेती के बारे में बारीकी से प्रशिक्षण प्राप्त हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे महिला स्वसहायता समूह एवं कृषक कुल 26 हितग्राही उपस्थित थे।
क्रमांक 61/कमलज्योति/ फोटो संलग्न 3 और 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *