कोरबा 13 अप्रैल 2023/बाल विवाह की रोकथाम के लिए कई संस्था और प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कोरबा के पोडी उपरोडा के ग्राम पंचायत सलिहाभाठा में रहने वाले वर एवं वधु पक्ष आपसी रजामंदी से बाल विवाह संपन्न कराना चाह रहे थे, विवाह कार्यक्रम के अनुसार 12 अप्रैल 2023 को नाबालिग बालिका के घर बारात पहुंचने वाली थी जिसकी गुप्त सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्राप्त हुई, जिसमें श्री डी.एल.कटकवार, अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश जिला न्यायालय कोरबा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में श्रीमती शीतल निकुंज, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा उक्त बाल विवाह को रोकने हेतु तुरंत कार्यवाही कर श्रीमती सीमा ठाकुर, महिला बाल विकास पर्यवेक्षण अधिकारी, श्री गणेश जायसवाल चाईल्ड लाईन कार्यालय, निर्मला तंवर, महिला आरक्षक थाना बांगों एवं ग्राम पंचायत सलिहाभाठा के सरपंच श्री सोबरन सिंह एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वॉलिंटियर श्री रविशंकर सागर, श्रीमती विजय लक्ष्मी सोनी, श्री तलवीर सिंह एवं श्रीमती आरती मंगेश्कर की टीम गठित कर ग्राम में जाकर तुरंत बाल विवाह को होने से रोका गया। मौके पर पहुंची टीम ने बालिका के माता, पिता से बालिका के उम्र के संबंध में साक्ष्य मांगा। मिले साक्ष्य के आधार पर बालिका नाबालिग पाई गई। टीम ने बालिका के माता, पिता व अन्य उपस्थित लोगों को बाल विवाह एक कानूनन अपराध है, बालिका के 18 वर्ष एवं बालक के 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर ही विवाह कराया जाना विधि के सम्मत है, बाल विवाह किए जाने पर दो वर्ष का कारावास एवं एक लाख रूपए तक का जुर्माने की सजा का प्रावधान है की जानकारी दी। साथ ही बाल विवाह से होने वाले हानियों के बारे में बताया। बालिका के माता-पिता के परामर्श के बाद भी बालिका की एक, दोबारा शादी किए जाने की आशंका प्रतीत हो रही थी, जिसके गठित टीम ने वर एवं वधु पक्ष से वर एवं वधु के बालिग होने पर ही विवाह किए जाने का शपथपत्र ले कर बाल विवाह को रोक कर नाबालिग बालक बालिका के भविष्य को अंधकार में जाने से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा ने अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान किया।
संबंधित खबरें
सहकारी समितियों में एक लाख बॉटल नैनो डीएपी का किया जा रहा भंडारण
रायपुर, 07 जुलाई 2025/sns/- राज्य में खरीफ सीजन 2025 के दौरान विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरकों की मांग को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने समय रहते न सिर्फ इसकी ठोस व्यवस्था सुनिश्चित की बल्कि रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति भंडारण एवं वितरण व्यवस्था पर भी लगातार निगरानी रख रही है, जिसके चलते राज्य में रासायनिक उर्वरकों […]
आयुष औषधि निर्माता, विज्ञापनदाता, विज्ञापन एजेंसियों को भ्रामक विज्ञापन पर अंकुश लगाने सर्वोच्च न्यायालय ने जारी किए निर्देश
विज्ञापन दाताओं, विज्ञापन एजेंसियों को स्व-घोषणा देकर प्रमाणित करना होगा: विज्ञापन निर्धारित कोड का उल्लंघन नहीं विज्ञापन के मुद्रित, प्रसारित और प्रदर्शित होने के पहले देना होगा स्व-घोषणा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रसारण सेवा पोर्टल और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पोर्टल पर स्व-घोषणा अपलोड करने की सुविधा प्रारंभ संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ से इस […]
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 हेतु प्रेक्षक नियुक्त
अम्बिकापुर, 28 जनवरी 2025/sns/- छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 हेतु जिला सरगुजा के लिए भू-अभिलेख नवा रायपुर के अपर आयुक्त डॉ संतोष देवांगन को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक के सहयोग हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, अम्बिकापुर (मनरेगा) के कार्यक्रम अधिकारी श्री निलेश जायसवाल एवं […]