छत्तीसगढ़

बेरोजगारी भत्ता योजना : जिले में अब तक 53 युवाओं को भत्ता के लिए आदेश जारी

कलेक्टर ने प्रतीकात्मक रूप से 11 युवाओं को दिए आदेश पत्र

 गौरेला पेंड्रा मरवाही, अप्रैल 2023/ बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत जिले में अब तक 53 युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के लिए आदेश जारी हो गए हैं। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज कलेक्ट्रेट में प्रतीकात्मक रूप से गौरेला विकासखंड के 11 युवाओं को आदेश पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे, डिप्टी कलेक्टर सह रोजगारी भत्ता योजना के नोडल अधिकारी सुश्री ऋचा चंद्राकर एवं गौरेला जनपद के सीईओ डॉ संजय शर्मा उपस्थित थे।
     मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2023 को किए हैं। योजना के तहत जीपीएम जिले में अब तक 450 पंजीयन हुए हैं। इनमें से 394 लोगों को भौतिक सत्यापन के लिए आमंत्रित किया गया है, जिनमें 71 लोग अनुपस्थित रहे हैं। जो आवेदक सत्यापन दिनाँक को अनुपस्थित थे, वे अपने प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए संबंधित जनपद पंचायत के सीईओ या नगर पंचायत के सीएमओ को आवेदन कर सकते हैं।
        योजना के तहत आयु सीमा 18 से 35 वर्ष, परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रुपए और 1 अप्रैल को 2 वर्ष पुराना रोजगार पंजीयन होना चाहिए। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजो में छत्तीसगढ़ का मूल निवासी प्रमाण पत्र, जन्मतिथि के लिए 10वीं की मार्कशीट, शैक्षणिक योग्यता के लिए 12वीं उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और रोजगार पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो एवं आय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना है। आवेदन के लिए कोई अंतिम तिथि नहीं है। योजना के लिए https://berojgaribhatta.cg.nic.in पर घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।
              प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए जिले में 14 कलस्टर केंद्र बनाए गए हैं। इनमें गौरेला विकासखंड में आईटीआई गौरेला, शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय लालपुर, शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय धनौली एवं शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय बस्ती,  विकासखंड मरवाही में एकलव्य विद्यालय डूंगरिया, शासकीय हाई स्कूल धोबहर, शासकीय हाई स्कूल सिवनी, स्वामी आत्मानंद स्कूल मरवाही एवं हायर सेकेंडरी स्कूल बंसीताल और विकास खंड पेंड्रा में जनपद पंचायत पेंड्रा, ग्राम पंचायत कोटमी, ग्राम पंचायत नवागांव एवं ग्राम पंचायत कोडगार शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *