अम्बिकापुर, अप्रैल 2023/ बतौली जनपद के ग्राम पंचायत मांजा में सोमवार को जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर प्रातः 11 बजे से शुरू होगा।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर की तैयारी कर ली गई है। ग्राम मांजा सहित आस-पास ग्राम में मुनादी कर ग्रामीणों को शिविर में उपस्थित होकर समस्या का समाधान कराने तथा शासकीय योजनाओं का लाभ लेने कहा गया। शिविर में सभी विभागों के जिला अधिकारियों को अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी के साथ उपस्थित रहने कहा गया है। इसके साथ योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरण भी की जाएगी।