*राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश* रायपुर, अप्रैल 2023/ राजस्व अधिकारियों की बैठक में आज कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने जन चौपाल और समय सीमा के लंबित आवेदनों का निर्धारित समय में निराकृत करने के निर्देश दिए।विशेष रूप से जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का गंभीरता से समय सीमा में निराकृत करें।इसी तरह डॉ. भुरे ने जमीन से जुड़े सभी अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, राजस्व वसूली और डायवर्सन आदि के प्रकरणों को निर्धारित समय-सीमा में ही निराकृत करने को कहा।वर्तमान में लंबित राजस्व प्रकरणों को आगामी 10 मई की बैठक के पूर्व निराकृत करें।जिले में राजस्व प्रकरणों को निराकृत करने तहसील स्तर पर रोटेशन आधार पर मई माह में शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।सामान्य प्रकरणों के अलावा मूल प्रकरणों को ज्यादा से ज्यादा निराकृत करे।
बैठक में उन्होंने राजस्व अधिकारियों को सभी लंबित प्रकरणों का भौतिक सत्यापन कर प्राथमिकता क्रम में निपटारा करने और इसकी नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देंश दिए।जिले में व्यपवर्तित भूमि की राशि वसूली में तेजी लाने कहा।राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का विस्तारीकरन नगर पंचायत में किया गया है।इसके लिए पात्र लोगो से आवेदन लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री विरेन्द्र बहादुर पंचभाई,श्री बी. सी .साहू,श्री एन. आर.साहू सहित सभी अनुविभागों के राजस्व अधिकारी मौजूद रहें।