अम्बिकापुर 27 मार्च 2023/ छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन नामावली तैयार की जा रही है। राजस्व एवं पंचायत विभाग के कर्मचारियों से गठित संयुक्त दल संबंधित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों के निर्वाचक नामावली लेकर संबंधित ग्रामों का भ्रमण करेंगे। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में दर्शित मकानों की अवस्थिति के अनुसार प्रत्येक मतदाताओं के सामने उस पंचायत का नाम तथा वार्ड का क्रमांक अंकित करेंगे। वर्तमान समय में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करनी है। निर्वाचक नामावली में अनुक्रमांक, गृह क्रमांक, मतदाता का नाम, पिता या पति का नाम, पुरुष या महिला, आयु के अलावा मतदाता फोटो परिचय पत्र क्रमांक तथा मतदाता का फोटो भी समावेश कर निर्वाचक नामावली तैयार की जाएगी।
यह सुनिश्चित करने कहा गया है कि विधानसभा की प्रचलित नामावली से तैयार की गई वर्किंग शीट में सम्मिलित पंचायत के किसी वार्ड का कोई मतदाता संबंधित पंचायत के वार्ड की निर्वाचक नामावली में शामिल होने से छूट न जाए। निर्वाचक नामावली में पंचायत के एक के बाद एक वार्ड क्रमानुसार रखे जाए परन्तु सूची में मतदाताओं का सरल क्रमांक संपूर्ण ग्राम पंचायतों के लिए क्रमांक 01 से प्रारंभ कर अंत तक सिलसिलेवार लिखे जाएं।