छत्तीसगढ़

निजी अस्पतालों के चिकित्सक जिला चिकित्सालय में कर सकेंगे सिजेरियन प्रसव

स्वास्थ्य विभाग द्वारा निजी चिकित्सकों से किया गया अनुबंध

संस्थागत प्रसव बढ़ाने जिला प्रशासन द्वारा की गई बड़ी पहल

मुंगेली 22 मार्च 2023// जिले में संस्थागत प्रसव बढ़ाने जिला प्रशासन द्वारा बड़ी पहल की गई है। निजी अस्पतालों के चिकित्सक अब जिला चिकित्सालय में सिजेरियन प्रसव कर सकेंगे। कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले में संस्थागत प्रसव बढ़ाने एवं आपातकालीन स्थिति में गंभीर गर्भावस्था के गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के निजी क्षेत्र के कुछ विशेषज्ञ चिकित्सकों से अनुबंध किया गया है। इसी कड़ी में 21 मार्च को जिला चिकित्सालय में निजी अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. एम. भवानी राव ने जिला चिकित्सालय के एनेस्थिसिया विशेषज्ञ डॉ. राजेश बेलदार एवं अन्य नर्सिंग ओ.टी. स्टॉफ के सहयोग से निजी अस्पताल की उच्च जोखिम वाली मरीज श्रीमती नर्मदा भास्कर, श्रीमती व्यास कुर्रे, श्रीमती मोल बाई यादव और श्रीमती प्रियंका राजपूत का सिजेरियन प्रसव कर इस नई पहल की शुरूआत की गई।
कलेक्टर ने आज जिला चिकित्सालय पहुंचकर इन मरीजों एवं उनके परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें मिठाई एवं नवजात शिशु के लिए वस्त्र प्रदान किया। उन्होंने सिजेरियन प्रसव करने वाले निजी अस्पताल के चिकित्सक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. एम. भवानी राव सहित जिला चिकित्सालय में सतत रूप से सेवाएं देने वाले डाॅ. राजेश बेलदार एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ नेहा स्मृति लाल तथा सिजेरियन प्रसव की टीम को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप आमलोगों को सिजेरियन प्रसव के मंहगे खर्चे से निजात दिलाने के लिए यह पहल की गई है। अब जिला चिकित्सालय में सिजेरियन प्रसव के लिए चिकित्सक उपलब्ध नही होने पर निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ चिकित्सक भी जिला अस्पताल मुंगेली में आकर जन सहयोग करते हुए सिजेरियन प्रसव कर सकेंगे। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में निःशुल्क सिजेरियन प्रसव कराने हेतु सम्पर्क नम्बर 8962736900 भी जारी किया, जिसमें काल प्रसव संबंधी जानकारी ले सकते हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र पैकरा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. एम. के. राय, बीएमओ श्री कमलेश खैरवार सहित जिला चिकित्सालय के चिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *