छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से ग्राम बंजारी में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का शुभारंभ किया

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 21 मार्च 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विधानसभा परिसर में आज विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर जिले के ग्राम बंजारी (गोड़म) में ‘‘मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना’’ का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने सामुदायिक वन संसाधन अधिकार जारी करने की प्रक्रिया को ट्रैक करने हेतु मोबाइल एप का भी लोकार्पण किया। वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री के साथ वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, खाद्यमंत्री श्री अमरजीत भगत, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी, संसदीय सचिव सह बिलाईगढ़ के विधायक श्री चन्द्रदेव राय और सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े उपस्थित थीं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्य के 33 जिलों के 42 स्थानों में ‘‘मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना’’ का शुभारंभ किया।
कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी और एसडीएम सारंगढ़ श्रीमती मोनिका वर्मा ने शहीद महेन्द्र कर्मा सामाजिक सुरक्षा योजना के हितग्राहियों को चेक वितरण किया। मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना में पात्र हितग्राही अगर पांच एकड़ तक की भूमि पर अधिकतम पांच हजार पौधे रोपण करता है तो 100 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। यदि पांच एकड़ भूमि से अधिक पर रोपण करता है तो 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। रोपण का कार्य हितग्राही द्वारा किया जाएगा। हितग्राही द्वारा फेंसिंग एवं सिंचाई की व्यवस्था स्वयं के व्यय पर करना होगा। हितग्राहियों की मांग अनुसार निःशुल्क पौधा प्रदाय किया जाएगा। द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में पौधों का जीवित प्रतिशत अनुसार अनुदान हितग्राही के खाते में हस्तांतरित किया जाएगा। शासन स्तरीय द्वारा प्रतिवर्ष समर्थन मूल्य का निर्धारण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना से टिशू कल्चर बांस रोपण करने पर प्रति एकड़ सकल लाभ 22 हजार 812 रूपए प्रतिवर्ष प्राप्त होगा। टिशू कल्चर सागौन रोपण करने पर प्रति एकड़ लाभ 2 लाख 17 हजार 575 रूपए तक प्रति वर्ष प्राप्त होगा। क्लोनल नीलगिरी रोपण करने पर प्रति एकड़ 20 हजार रूपए प्रतिवर्ष प्राप्त होगा। मिलिया डुबिया (मालाबार नीम) रोपण करने पर प्रति एकड़ सकल लाभ एक लाख रूपए तक प्राप्त होगा। वन विभाग द्वारा समस्त आवश्यक सहयोग मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने हेतु क्षेत्रीय वन अमला से संपर्क किया जा सकता है। इन पौधों में टिशू कल्चर सागौन, टिशू कल्चर बांस, मिलिया डुबिया (मालाबार नीम) चंदन क्लोनल नीलगिरी एवं आर्थिक लाभ प्रदाय करने वाले प्रजाति शामिल हैं। ग्राम बंजारी के इस समारोह में गौसेवा आयोग छत्तीसगढ़ के सदस्य श्री पुरूषोत्तम साहू, सारंगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे, श्री अरूण मालाकार, श्रीमती तुलसी विजय बसंत, श्री संजय दुबे, श्री गोल्डी नायक, श्री सूरज तिवारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *