छत्तीसगढ़

केंद्रीय जेल में बंदियों का किया गया नेत्र परीक्षण

मोतियाबिंद के 30 व ग्लूकोमा के 4 मरीजों का किया गया उपचार

अम्बिकापुर 20 मार्च 2023/
जेल अधीक्षक ने बताया है कि केंद्रीय जेल में 12 से 18 मार्च 2023 तक विश्व ग्लूकोमा सप्ताह मनाया गया। इस दौरान केंद्रीय जेल के बंदियों का नेत्र परीक्षण कराया गया। परीक्षण में मोतियाबिंद के 30 व ग्लूकोमा के 4 मरीज मिले जिनका उपचार किया गया। बंदियों की नेत्र परीक्षण नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं नोडल अधिकारी डॉ० रजत टोप्पो सहित विभिन्न नेत्र विशेषज्ञों के द्वारा किया गया।
ज्ञातव्य है कि नेत्र जांच शिविर हेतु जेल प्रशासन द्वारा पूर्व से ही तैयारी की गई थी। शिविर में  बंदियों की नेत्र जांच कर आवश्यक दवाइयां एवं आँखों को स्वस्थ रखने के लिए चिकित्सकीय परामर्श भी दिये गए जिसमें पुरुष बंदी-147 एवं महिला बंदी-38 कुल 185 बंदी लाभान्वित हुए।
शिविर में जेल अधीक्षक एवं डिप्टी कलेक्टर श्री बी.आर. खाण्डे, उप जेल अधीक्षक श्री आर.आर. मातलाम, श्री एम.जी. गोस्वामी, सहायक जेल अधीक्षक सुश्री ममता पटेल, श्रीमती मेरी माग्रेट, मुख्य प्रहरी श्री शंकर प्रसाद तिवारी, श्री हाराधन छत्तर, डॉ० आकांक्षा विश्वकर्मा सिंह सहित अन्य जेल कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *