बलौदाबाजार,17 मार्च 2023/कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के अंतर्गत नियमितिकरण प्राधिकारी समिति के द्वारा 6 प्रकरणों का निःशुल्क, 1 आवासीय एवं गैर आवासीय, गैर आवासीय 08 एवं आवासीय 16 प्रकरणों में कुल जुर्माना राशि 56 लाख 92 हजार 256 रूपये एवं उपकर राशि 6 लाख 39 हजार 388 रूपये लगाया गया है। इस प्रकार कुल 63 लाख 31 हजार 644 रुपये का जुर्माना लगाया गया। नगर तथा ग्राम निवेश बलौदाबाजार में कुल 6 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें 1 आवासीय प्रकरण ग्राम खैरघटा निवासी दुजराम चतुर्वेदी का निःशुल्क प्रकरण, 2 आवासीय प्रकरण एवं 3 गैर आवासीय प्रकरण का निराकरण किया गया है, जिसमें जुर्माना राशि 29 लाख 73 हजार 470 रूपये एवं उपकर राशि 3 लाख 65 हजार 309 रुपये लगाया गया। नगर पालिका परिषद्, बलौदाबाजार से कुल 5 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें 1 आवासीय प्रकरण बलौदाबाजार निवासी प्रशांतदास का निःशुल्क, 1 आवासीय प्रकरण एवं 3 गैर आवासीय प्रकरण का निराकरण किया गया है, जिसमें जुर्माना राशि 23 लाख 4 हजार 245 रूपये एवं उपकर राशि 1 लाख 15 हजार 130 रुपये लगाया गया। उसी तरह नगर पंचायत सिमगा से कुल 10 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें 4 आवासीय प्रकरण सिमगा निवासी इमराम अन्सारी श्रीमती सरोजनी नायक, नुर मोहमद एवं सामिम बानो का निःशुल्क, 8 आवासीय प्रकरण का निराकरण किया गया है, जिसमें जुर्माना राशि 90 हजार 616 रूपये एवं उपकर राशि 1 लाख 12 हजार 243 रुपये लगाया गया।नगर पंचायत कसडोल कुल 3 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें 01 आवासीय सह गैर आवासीय प्रकरण को पट्टा के अवधि सन् 2000 के पश्चात् समाप्त हो जाने के कारण अस्वीकृत किया गया एवं 2 गैर आवासीय प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें जुर्माना राशि 2 लाख 89 हजार 200 रुपये एवं उपकर राशि 34 हजार 251 रुपये लगाया गया। नगर पंचायत लवन में 1 आवासीय प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें जुर्माना राशि 34 हजार 725 रूपये एवं उपकर राशि 12 हजार 455 रुपये लगाया गया। उक्त जानकारी सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश बी.एल बांधे ने दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि घर, दुकान,उद्योग आदि का अविलंब नियमितिकरण करा कर जुर्माने की कार्रवाई से बचा जा सकता है।
संबंधित खबरें
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने वनांचल क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाने और मलेरिया, डायरिया सहित मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए
बैगा बाहुल्य गांवों में डायरिया, मलेरिया और मौसमी बीमारियों रोकथाम के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करें-उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने सुदूर वनांचल क्षेत्र चिल्फी, झलमला और तरेगांव जंगल के शासकीय अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन डीएमफ़ से शीघ्र क्रय करने के निर्देश दिए उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने ग्राम सोनवाही के आदिवासी बालक छात्रावास […]
प्राकृतिक आपदा से दो लोगों की असामायिक मृत्यु पर वारिसानों को सहायता राशि स्वीकृत
रायगढ़ मार्च 2022/ अनुविभाग धरमजयगढ़ अंतर्गत दो लोगों की प्राकृतिक आपदा के तहत असामायिक मृत्यु होने पर कलेक्टर रायगढ़ के अनुमोदन पश्चात एसडीएम धरमजयगढ़ द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधान के तहत मृतक के नजदीकी वारिसानों को 4-4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।कलेक्टर कार्यालय, रायगढ़ से प्राप्त […]
आपदा पीड़ित 4 परिवारों को 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता
बलौदाबाजार, 3 जुलाई 2025/sns/- प्राकृतिक आपदा से मृत 4 लोगों के निकट परिजनों के लिए 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। प्रत्येक व्यक्ति के लिए 4-4 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर दीपक सोनी ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के तहत ये स्वीकृतियां प्रदान की हैं। […]