छत्तीसगढ़

डेंगू पर शीघ्र नियंत्रण के लिए करें प्रतिबंधात्मक उपाय

डेंगू-मलेरिया रोकथाम एवं बचाव हेतु अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश जगदलपुर, 16 मार्च 2023/ कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने डेंगू पर नियंत्रण के लिए प्रतिबंधात्मक उपायों पर जोर दिया। गुरुवार को जिला कार्यालय के आस्था कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि डेंगू पर नियंत्रण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही युवोदय, एनसीसी और एनएसएस के स्वयंसेवकों का सहयोग लें। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किए जाने पर भी जोर देते हुए कहा कि इसके लिए मास्टर ट्रेनरों को तैयार किया जाए।
कलेक्टर ने डेंगू पर नियंत्रण के लिए पर्याप्त मात्रा में छिड़काव हेतु दवा एवं उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने डेंगू की जांच के लिए भी आवश्यक संसाधन उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। जिन वार्डों में पिछले वर्ष डेंगू के प्रकरण अधिक पाए गए और जिन वार्डों में झुग्गी-झोपड़ियों की संख्या अधिक है, वहां अधिक सक्रियता के साथ अभियान पर जोर दिया। उन्होंने डेंगू से रोकथाम के लिए होर्डिंग, बैनर एवं दीवार लेखन पर भी जोर दिया। उन्होंने डेंगू मरीजों को मच्छरदानी का अनिवार्य रुप से उपयोग करने पर भी जोर दिया, जिससे वे दूसरे सामान्य लोगों को प्रभावित न कर सकें। जिस भी मरीज में डेंगू के लक्षण पाए जाते हैं, तत्काल उनकी डेंगू जांच सुनिश्चित करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए। उन्होंने महारानी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में डेंगू के उपचार के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जहां डेंगू के मरीज की पुष्टि होती है, वहां आसपास के अन्य लोगों की डेंगू जांच करने के निर्देश भी दिए। डेंगू के लार्वा पनपने वाले संभावित स्थान जैसे गमला, टायर इत्यादि की जांच के साथ ही गीली जमीन पर भी दवा या चुना आदि का छिड़काव सुनिश्चित करने के निर्देश भी उन्होंने दिए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री दिनेेश नाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आरके चतुर्वेदी, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल के अधीक्षक डाॅ अनुरुप साहू, महारानी अस्पताल के सिविल सर्जन डाॅ. संजय प्रसाद, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज सिन्हा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *