छत्तीसगढ़

नक्सल क्षेत्र के चुनौतियों को स्वीकार करते हुए करें दायित्वों का निवर्हन

योजना का लाभ देने आमजनों को करें जागरूक-श्री टुडूसमीक्षा बैठक सम्पन्न सुकमा, 10 मार्च 2023/ जलशक्ति एवं जनजातीय कार्य मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री श्री बिस्वेश्वर टुडू ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों से जिले में संचालित केंद्रीय योजनाओं की चर्चा की। उन्होंने जिले में केन्द्र के मदों से किये जा रहे विकास कार्यों का संज्ञान लेकर सभी निर्माणाधीन कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सहित अन्य विभागों में चल रहे कार्यों की चर्चा की। श्री टुडू ने कहा कि नक्सल क्षेत्र में कार्य करना एक चुनौतिपूर्ण कार्य हैं, इन सभी चुनौतियों को स्वीकार करें और अपने दायित्वों का निर्वहन कर जिले के विकास में भागीदारी निभाएं। उन्होंने दो टूक के कहा कि जिले में विकास कार्यों सहित अन्य कार्यों के लिए प्राप्त मदों का सदुपयोग करें और किए जा रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।
कलेक्टर श्री हरिस एस. ने जिले में संचालित कार्यों और गतिविधियों से केंद्रीय राज्य मंत्री श्री टुडू को अवगत कराया। श्री टुडू ने लोक यांत्रिकी विभाग के जल जीवन मिशन योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की चर्चा की। उन्होंने अपूर्ण तथा स्वीकृत कार्यों को टेंडर जारी कर निर्माण कार्य में रुचि दिखाने वाले ठेकेदारों को देकर तय समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने कहा। साथ ही ग्रीष्मकालीन में पेयजल संकट की समस्या से निपटने के लिए जल जीवन मिशन के अपूर्ण सभी कार्यों को पूर्ण कर ग्रामों के प्रत्येक घरों तक नल कनेक्शन प्रदाय कर शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए। वहीं ग्राम स्तर के खराब हैंडपंपों का जल्द से जल्द रिपेयर करने कहा।
बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री टुडू ने खाद्य विभाग से राशन कार्ड की स्थिति तथा लंबित राशन कार्डों की जानकारी ली। वहीं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में उन्होंने जिले में प्रदाय की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं तथा मलेरिया, कुपोषण, गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, टीबी, कोविड के तृतीय चरण टीकाकरण की जानकारी ली। इसी तरह उन्होंने शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग से स्कूल आश्रम, पोटाकेबिन की जानकारी ली। साथ ही समय-समय पर स्कूलों में शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति, शाला त्यागी बच्चों की स्थिति, शिक्षा का स्तर, खेल गतिविधियां, प्रतिभावान बच्चों, भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण की जानकारी ली। उन्होंने स्कूल, आश्रम, छात्रावास भवन निर्माण के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि निर्माण कार्य के लिए विवादित भूमि के बजाय शासकीय भूमि का चयन करें।
पंचायत विभाग की समीक्षा में श्री टुडू ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए शौचालयों का निर्माण और उसकी उपयोगिता की जांच करने कहा। उन्होंने शौचालय का उपयोग और आसपास के वातावरण को स्वच्छता बनाए रखने के लिए आमजनों को जागरूक करने कहा। साथ ही और प्रधानमंत्री आवास योजना की चर्चा कर 2011 के जनगणना के आधार पर योजना से वंछित हितग्राहियों का चिन्हांकन कर योजनाओं का लाभ देने कहा। अृमत सरोवर योजना के लक्षित कार्यों को पूर्ण करने के लिए मनरेगा के तहत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ दिलाने कहा। कृषि विभाग की समीक्षा में उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा, मृदा स्वास्थ्य कार्ड सहित अन्य योजनाओं की चर्चा की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा, वन मंडल अधिकारी श्री थ्रेजस एस. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवनारायण कश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धनीराम बारसे, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *