बीजापुर 03 मार्च 2023- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 के तहत वर्ष 2023-24 के लिए देशी-विदेशी मदिरा के फुटकर दुकानों का आबकारी नीति के अंतर्गत 08 मार्च 2023 दिन बुधवार को होली के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जिसके अन्तर्गत जिला बीजापुर के समस्त देशी-विदेशी मदिरा दुकान व एफएल -7 सैनिक कैंटीन में मदिरा धारण, विक्रय तथा परिवहन एवं परोसना पूर्णतः प्रतिबंधित है।
टीबी मुक्त बीजापुर की ओर बढ़ते कदम बीजापुर 03 मार्च 2023- राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत भारत शासन (2025) एवं छत्तीसगढ़ शासन (2023) क्षय मुक्त करने के लक्ष्य को ध्यान रखते हुए जिला क्षय उन्मूलन केन्द्र बीजापुर शासन की महत्वकांक्षी कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ राज्य बस्तर का बीजापुर जिला अति पिछड़ा एवं संवेदनशील होने के बावजूद उत्कृष्ट कार्य करते हुए, राज्य क्षय कार्यालय 01 जनवरी 2022 से 31 दिसम्बर 2022 तक के वार्षिक रिपोर्ट (कुल 09 इंडिकेटर) के अनुसार (अब तक) कुल 100 अंकों में से 86.58 अंक प्राप्त कर राज्य के जिलेवार रैंकिंग में जिला बीजापुर पुनः 2020 में भी प्रथम स्थान पर रहा पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला बीजापुर को टीबी मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष उल्लेखनीय कार्य किया है। गत वर्ष 2022-23 में जिला बीजापुर से 600 नये टीबी मरीज खोजने का लक्ष्य रखा गया था, जिला बीजापुर के टीबी संदेहास्पद मरीजों का कुल 12 डी.एम.सी.में से माईक्रोस्कोप एवं ट्रूनॉट जांच 2097 सहित जिला अस्पताल बीजापुर में 719 सीबीनॉट जांच कर 552 नये टीबी मरीजों को खोजा गया, जहां आज दिनांक तक 315 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होकर टीबी मुक्त हो चुके हैं। क्षय (टी.बी.) रोग का समय पर जांच एवं पूर्ण ईलाज होने पर क्षय रोग पर जीत आसान है, इसका जांच एवं ईलाज शासन के द्वारा समस्त शासकीय अस्पतालों में पूर्णतः निःशुल्क है। साथ ही क्षय रोग के मरीजों को शासन के द्वारा प्रोत्साहन राशि के रूप में राशि 750.00 एवं पोषण आहार के रूप में प्रति माह राशि 500.00 रू. बैंक खाते के माध्यम से भुगतान किया जाता है,साथ ही प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिला बीजापुर में वर्तमान में कुल 52 निक्षय मित्रों द्वारा टी.बी. मरीजों को गोद लेकर प्रति माह (छः माह तक) पोषण आहार के रूप में फुड बास्केट प्रदाय किया जा रहा है, जिससे मरीजों के पोषण आहार में सुधार होगा साथ ही जनजागरण को टीबी बीमारी संबंधी जागरूकता किया जा रहा है।
शासन ने क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को विशेष ध्यान रखते हुए श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के नेतृत्व मे डॉ. अजय रामटेके मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बीजापुर के मार्गदर्शन पर इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राजेन्द्र रॉय, श्री संदीप ताम्रकार (डी.पी.एम.), मनीष कुमार साहू (डी.पी.सी.) जिला बीजापुर को क्षय मुक्त करने के लिए समर्पित है। जिला को क्षय मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से आज जिला बीजापुर को स्वास्थ्य के क्षेत्र में समस्त सुविधाऐं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।
विकास खंड स्तरीय पेंशन निदान शिविर से लोगो की समस्याओं का हो रहा त्वरित समाधान
बीजापुर 03 मार्च 2023- कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार जिला बीजापुर के प्रत्येक विकासखंड में विकासखंड स्तरीय पेंशन निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक एवं डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज कुमार बंजारे के द्वारा अवगत कराया गया कि इसी कड़ी में आज दिनांक 2 मार्च 2023 को बीजापुर जिले के विकासखंड उसूर के ग्राम बासागुड़ा एवं विकास खंड भोपालपटनम के ग्राम पामगल में विकासखंड स्तरीय पेंशन निदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस पेंशन निदान शिविर में करारोपण अधिकारी के द्वारा हितग्राहियों का पंजीयन एवं सत्यापन, नवीन पेंशन के आवेदन एवं सहायक उपकरण के लिए आवेदन जमा करने का कार्य किया जा रहा है। खाद्य निरीक्षक के द्वारा निशक्तजन राशन कार्ड बनाया जा रहा है। आधार ऑपरेटर के द्वारा आधार कार्ड एवं वीएलई के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। एडीओ के द्वारा बैंक सखी के माध्यम से बैंक खाता खोलने एवं पेंशन धारियों को नगद पेंशन का भुगतान किया जा रहा है।
बासागुड़ा शिविर में 32 नवीन पेंशन आवेदन, 79 दिव्यांग राशन कार्ड, 07 नवीन बैंक खाता, 115 आधार कार्ड, 30 आयुष्मान कार्ड बनाया गया तथा बैंक सखी के माध्यम से ₹35500 पेंशन राशि का भुगतान किया गया।
पामगल शिविर में 16 नवीन पेंशन आवेदन, 15 आधार कार्ड एवं 22 निशक्त राशन कार्ड बनाए गए।
शिविर में नोडल अधिकारी तहसीलदार, करारोपण अधिकारी, खाद्य निरीक्षक, एडीईओ, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, आधार ऑपरेटर, वीएलई, बैंक सखी सचिव एवं पटवारी सहित मैदानी कर्मचारी उपस्थित थे।
उसूर ब्लॉक के बासागुडा के हाट बाजार में लगा जनसंपर्क विभाग का सूचना शिविरसूचना शिविर मे शासन की योजनाओं को जानने लोगो में रही उत्सुकता
70 वर्षीय पाकेला की बुजुर्ग महिला कोरसा लच्छी ने ली छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की जानकारी
बीजापुर 03 मार्च 2023- जनसंपर्क विभाग बीजापुर द्वारा जिला एवं विभिन्न ब्लाक मुख्यालय के हाट-बाजारों में राज्य शासन के चार वर्ष की उपलब्धि एवं महत्वपूर्ण योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। जिसमें जिला जनसंपर्क कार्यालय के टीम द्वारा लोगों को योजनाओं से लाभ लेने के लिए प्रेरित कर योजनाओं से जुड़े विभिन्न प्रकार के प्रचार-प्रसार ब्रोसर, पाम्पलेट, मासिक पत्रिका जनमन, कैलेंडर सहित विभिन्न प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। 03 मार्च दिन शुक्रवार को उसूर ब्लॉक के बासागुडा हाट बाजार में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वाकांक्षी योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना, बिजली बिल हाफ योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट.बाजार क्लीनिक योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन वनाधिकार पत्र सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी सनबोर्ड एवं प्रचार सामग्री के माध्यम से दी गई। जिसमें दिनभर लोगो का शिविर में आना.जाना लगा रहा लोगों ने बढ़ चढ़कर शासन की योजनाओं की जानकारी लेने मे उत्सुकता दिखाई, जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित शिविर की प्रशंसा भी किए कि बड़ी आसानी से सूचना बोर्ड एवं प्रचार सामग्री से सभी विभागों की जानकारी मिल रही है बासागुडा हाट बाजार में शिविर का प्रशंसा करते हुए ग्राम पाकेला की बुजुर्ग महिला कोरसा लच्छी ने कहा कि इस तरह का शिविर बहुत ही जरूरी और फायदेमंद है जिससे आम नागरिक कुछ समय शिविर में बिता कर छत्तीसगढ़ शासन की समस्त योजनाओं की जानकारी ले सकता है। वही प्रचार सामग्री को पढ़कर अपने आस-पास के लोगो को भी शासन की योजनाओं से लाभ लेने प्रेरित कर सकता है इसी तरह तर्रेम पंचायत के ओयम मंगली, लिंगागिरी से चंदा लक्ष्मी, चिपुरभट्टी से लक्ष्मी वेको, चिन्नागेलूर से पूनेम मासा बासागुडा पंचायत से शहीद खान, मज्जी पवन,
रम्मना चापडी मुरदंडा जैसे कई गणमान्य नागरिको ने शिविर को आवश्यक और महत्वपूर्ण बताया एवं बासागुडा के सरपंच मल्लिका ताज बेग व सचिव कृष्णा झाडी सूचना शिविर में उपस्थित थे
शासकीय भूमी के अतिक्रमण पर राजस्व अधिकारी सख्ती से करें कार्रवाई -कलेक्टरकलेक्टर ने ली राजस्व प्रकरणों की समीक्षा बैठक
बीजापुर 03 मार्च 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। जिसमें नामांतरण, अविवादित बंटवारा, विवादित बंटवारा विगत वर्षों के बकाया आरसीसी बसूली, आरबीसी 6-4 के तहत प्रकरणों की स्थिति एवं लंबित मुआवजा के प्रकरणों की जानकारी ई-कोर्ट में लंबित प्रकरणों सहित राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अर्न्तगत पंजीयन की स्थिति, बैगा-गुनिया पंजीयन, मसाहती ग्रामों के राजस्व सर्वेक्षण, अभिलेख शुद्धता, आनलाईन नामांतरण, शासकीय भूमि का चिन्हांकन कर अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई करने, छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहित 1959 की धारा 170 (ख) के अंर्न्तगत प्रकरणों की स्थिति, मातागुड़ी, पेनगुड़ी (देवगुड़़ी) का चिन्हांकन एवं अभिलेख संबंध में जानकारी, प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान सुरक्षित करने, व्यक्तिगत वनाधिकार पत्र के नए प्रकरण की स्थिति, जाति प्रमाण पत्र के प्राप्त आवेदनों का शीघ्रता से निराकरण कर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने सहित मतदाताओं की आधार सीडींग के बारे में विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, एसडीएम उसूर श्री मनोज बंजारे सहित समस्त अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं एसपी ने किया भैरमगढ़ ब्लाक के सुदूर क्षेत्रों का दौरासड़क, पुल-पुलिया सहित विभिन्न विकास कार्यों का लिया जायजा
बीजापुर 03 मार्च 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, पुलिस अधिक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय एवं सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ने भैरमगढ़ ब्लाक के सुदूर क्षेत्रों का आकस्मिक दौरा कर विभिन्न विकास कायों का जायजा लिया इस दौरान सुदूर क्षेत्र तिमेनार में स्थापित नवीन सुरक्षा कैम्प का अवलोकन किया। वहीं ग्रामीणों से सौजन्य मुलाकात कर उनके मांगो और समस्याओं से अवगत हुए जहां ग्रामीणों ने स्कूल, आंगनबाड़ी, राशन दुकान सहित पेयजल हेतु हैण्डपंप की मांग करने पर त्वरित बुनियादि सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही ज्ञात हो कि यह अत्यंत सुदूर एवं दुर्गम क्षेत्र है जहां नवीन सुरक्षा कैम्प के स्थापना एवं सुरक्षा के साथ गंगालूर, पुसनार, बुरजी से होते हुए बेचापाल तक महत्वपूर्ण सड़क बन रही है जिसका हजारों ग्रामीणों को यातायात परिवहन, स्कूल, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों से प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। वहीं सुदूर क्षेत्रों के इन गावों में प्रशासन की पहुंच सुनिश्चित होने पर स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, राशन दुकान जैसे बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना आसान होगा।
कृषि विज्ञान केन्द्र, मे बना हर्बल गुलाल अब मिलेगा बीजापुर के सी-मार्ट मेसमूह की महिलाओं ने कलेक्टर श्री कटारा को हर्बल गुलाल भेंट कर होली की दी अग्रिम शुभकामनाएं
कलेक्टर ने जिले वासियों को होली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए बिना केमिकल के हर्बल गुलाल का उपयोग कर सुरक्षित त्यौहार मनाने की अपील की
बीजापुर 03 मार्च 2023- कृषि विज्ञान केंद्र बीजापुर मे हर्बल गुलाल बनाने की कला स्व.सहायता समूह की महिलाओं ने सीखी। जिसमें पालक भाजी से हरा, लाल भाजी से लाल, चुकंदर से कत्था, पलाश व हल्दी से फीका व गाढ़ा पीला रंग का गुलाल बनाना सिखाया गया। आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए, कृषि विज्ञान केन्द्र, बीजापुर के द्वारा स्व. सहायता की महिलाओं को हर्बल गुलाल बनाने की ट्रेनिंग दी गई। इस प्रशिक्षण में बीजापुर की 30 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं के द्वारा गुलाल निर्माण का कार्य शुरू किया गया। कार्यक्रम में केन्द्र के विषेषज्ञ श्री एके आयम द्वारा महिलाओं को हर्बल गुलाल निर्माण की प्रक्रिया बताते हुए उनके द्वारा आरारोट एवं चुकंदर, सेम की पत्ती, हल्दी से पीला, गुलाबी तथा हरा रंग का हर्बल गुलाल तैयार कराया गया। साथ खुशबू के लिए लेमन ग्रास ऐसेज व नींबु की पत्तियों का उपयोग किया गया। हर्बल गुलाल की कीमत बाजार में 200-250 रू. प्रति किलो है। इस प्रशिक्षण में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख श्री बीके ठाकुर ने बताया कि वर्तमान में बाजारों में अलग-अलग रंगों में उपलब्ध रासायनिक गुलाल मानव शरीर के लिये अधिक हानिकारक है। रासायनिक गुलाल आमतौर पर विषैले धातु एवं एस्वेस्टोस या सिलिकॉन के एक संयोजक का इस्तेमाल किया जाता है। जो मानव शरीर के लिए हानिकारक है।
केन्द्र के वैज्ञानिक श्री भीरेन्द्र कुमार पालेकर ने बताया कि गुलाल का उपयोग होली के त्यौहार अलावा कई धार्मिक त्यौहारों एवं विभिन्न समारोह में अपने खुशी को प्रकट करने में किया जाता है। केन्द्र के द्वारा बताया गया कि हर्बल गुलाल जिले के सी-मार्ट में उपलब्ध कराया
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा को समूह की महिलाओं ने हर्बल गुलाल भेंट कर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी कलेक्टर ने महिलाओं को उनके प्रयास और मेहनत की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी और उनका उत्साहवर्धन किया कलेक्टर श्री कटारा के निर्देश पर महिला समूह द्वारा निर्मित हर्बल गुलाल सी-मार्ट के माध्यम से विक्रय किया जा रहा है वहीं कलेक्टर ने जिलेवासियों को भी होली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए सुरक्षित त्यौहार मनाने एवं केमिकल युक्त गुलाल की जगह हर्बल गुलाल उपयोग में लाने की अपील की।
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक के माध्यम से हो रहा है मरीजों का उपचार बीजापुर 03 मार्च 2023- उसूर ब्लॉक के बासागुड़ा हाट बाजार मे मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक से मरीजों का बेहतर उपचार एवं आवश्यक जांच की जा रही है। 3 मार्च 2023 दिन शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बासागुड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसूर जिला बीजापुर खण्ड चिकित्सा अधिकारी उसूर डॉ विकास गवेल के निर्देशन व बासागुडा सेक्टर प्रभारी डाण्तरूण कुमार गोटे के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्रों के पहुंच विहीन और सुदूर अंचलों चल कर बाजार पहुंचते हैं और ग्रामीण क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए शासन के मंशा अनुरूप जनसमुदाय के लोगों को ईलाज के लिए आधारभूत स्वास्थ्य सेवाएं निचले स्तर से सेवाओं को मुहैया कराई जाती हैं प्रत्येक सप्ताह के एक दिन हाट बाजार क्लिनीक योजना बनाई गई है हाट बाजार टीम डॉ शिवा प्रसाद चिकित्सा अधिकारी, श्री संजय भण्डारी आर एच ओ, सुरेश कुमार ककेम आर एच ओ, श्रीमती मालती कड़ियाम आर एच ओ, श्रीमती अनसूर्या राव आर एच ओ, कुमारी निर्मला मोडियम फील्ड कॉर्डिनेटर नीरज सरकार वाहन चालक सुशीला गोल्ला वार्ड आया इत्यादि की मौजूदगी में विभिन्न गतिविधियों का संपादन किया जाता है जिसमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एनीमिया, एएनसी, पीएनसी जांच बच्चों का टीका करण नेत्र जांच, टीबी, कुष्ठ सैंपल और पहचान परामर्श कुपोषण, एनआरसी के लिए सलाह मलेरिया डेंगू सिकलसेल, टायफाइड परिवार नियोजन चचपनबक पनबक कंडोम, एलटीटी, देअज विधियां अपनाने बताई जाती है बुखार सर्दी खांसी, उल्टी दस्त खुजली दाद सामान्य चर्म रोग सामान्य मौसमी बीमारियों बदन दर्द, सिर दर्द, गैस्ट्रिक, कमजोरी, छाला, दर्द निवारक इत्यादि के परामर्श और सलाह दिया जाता है । आज के शिविर मे कुल 110 मरीजों का सर्दी.खासी, बुखार, मलेरिया, टाईफाइड, सिकलसेल, टीबी, बीपी, शुगर सहित विभिन्न बीमारियों का जांच वं उपचार किया गया।