लगभग चार हजार मानव दिवस सृजन कर श्रमिकों को दें रहे रोजगार सुकमा 03 मार्च 2023/ आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत जिले में मिशन अमृत सरोवर योजना के अधीन नवीन तालाबों का निर्माण तथा पुराने तलाबों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। अमृत सरोवर योजना के तहत् जिले के 75 नवीन तालाबों का निर्माण तथा पुराने तालाबों का जीर्णोंद्धार करने का लक्ष्य रखा गया है। सुकमा विकासखण्ड के बड़ेसट्टी छिन्दगढ़ विकासखण्ड के कुन्ना, चितलनार, मेखावाया, टांगररास, तालनार, डोलेरास और कोण्टा के कोर्रापाड़, भेज्जी, दुब्बाटोटा, मुलाकिसोली, चिंतागुफा, मनिकोंटा सहित आदि ग्रामों में अमृत सरोवर के कार्य को मनरेगा योजना से जोड़कर किया जा रहा है। साथ ही लगभग चार हजार मानव दिवस श्रृजन कर पंजीकृत श्रमिकों को रोजगार का अवसर प्रदान किया जा रहा है। वर्तमान में इस योजना के तहत् जिले में लक्ष्य से अधिक 78 अमृत सरोवर का कार्य प्रगतिरत है। विदित हो कि कलेक्टर ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में अमृत सरोवर के तहत् नवीन एवं पुराने तालाबों के निर्माण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
