आधार सीडिंग कार्य में तेजी लाये-कलेक्टरखाद्यान्न वितरण संबंधी शिकायत पर जांच कर कार्रवाई के दिए निर्देश सुकमा 21 फरवरी 2023/ कलेक्टर श्री हरिस एस. ने समय सीमा की बैठक में नरवा कार्यक्रम के तहत जिले में किये जा रहे कार्यों की भौतिक प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जन संसाधन विभाग द्वारा बनाये जा रहे स्टॉप डेम निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने मनरेगा मजदूरों की आधार सीडिंग कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि भुगतान में अनावश्यक विलंब न हो। साथ ही गोधन न्याय योजना अन्तर्गत गोठानों में खाद उत्पादन और विक्रय की स्थिति की जानकारी ली। रीपा के तहत किए जा रहे आजीविका मूलक यूनिट निर्माण कार्यों की जानकारी ली।
कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के जल जीवन मिशन के कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कार्यवाही करने की चेतावनी दी। उन्होंने नवनिर्मित भवनों में विद्युतीकरण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारी को दिए। साथ ही धान उर्पाजन केंद्रों से धान उठाव की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द से जल्द उठाव कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिले में संचालित पीडीएस दुकानों में खाद्यान्न वितरण की जानकारी ली तथा ऑफलाइन पीडीएस दुकानों में जहां वितरण संबंधी शिकायत आ रही है की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए महिने में 2 बार रक्तदान कैम्प लगाने कहा। उन्होंने राजस्व विभाग के प्रकरणों अविवादित बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन, ऋण पुस्तिका, भूमि व्यपवर्तन, जाति मूल निवास प्रमाण पत्र के संबंध में जानकारी ली। बैठक में सोलर आधारित योजनाओं, राम वन गमनपथ अन्तर्गत कार्य, भवन तथा सड़क निर्माण आदि कार्यों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डीएन कश्यप सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
