छत्तीसगढ़

कमिश्नर डॉ. अलंग आज रहेंगे सूरजपुर जिले के प्रवास पर

अम्बिकापुर 21 फरवरी 2023/सरगुजा संभाग के कमिश्नर डॉ.संजय कुमार अलंग  22 फरवरी प्रातः 7 बजे बिलासपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर 10 बजे जिला सूरजपुर के प्रेमनगर विकासखण्ड अंतर्गत तारा रेस्ट हाउस पहुंचेगें। वे प्रातः 10ः30 बजे से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तारा का तथा प्रातः 11ः30 बजे से एनआरसी सेंटर प्रेमनगर का निरीक्षण करेंगे।
 कमिश्नर डॉ. अलंग दोपहर 12ः15 बजे से केदारपुर गोठान एवं नरवा कार्यक्रम का निरीक्षण कर दोपहर 1 बजे से केशवपुर रामानुजनगर कृषि विभाग के कार्य मिलेट मिशन का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 2ः30 से देवनगर एनआरएलएम के कार्य का  एवं कन्या प्री-मेट्रिक छात्रावास का निरीक्षण, दोपहर 3ः20 बजे से कृष्णापुर ग्रामीण आद्यौगिक पार्क रीपा का निरीक्षण करने के पश्चात् अपरान्ह 4 बजे से स्वामी आत्मानंद अग्रेंजी माध्यम स्कूल जयनगर का निरीक्षण करेंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *