समापन समारोह के लिए अद्र्ध दिवस अवकाश घोषित
राजनांदगांव, फरवरी 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने 79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के समापन समारोह गुरूवार 16 फरवरी 2023 को अद्र्ध दिवस अवकाश घोषित किया है। जारी आदेश के अनुसार राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में स्थित सभी शासकीय व अद्र्धशासकीय कार्यालय एवं शैक्षणिक संस्थाओं में अपरान्ह 2 बजे से संध्या 5 बजे तक अवकाश रहेगा। यह अवकाश बैंकों एवं कोषालयों के लिए लागू नहीं है।