छत्तीसगढ़

शासन की फ्लैगशिप योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें – कलेक्टर

समय-सीमा की बैठक सम्पन्न

मुंगेली, फरवरी 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिलास्तरीय अधिकारियों की समय-सीमा की बैठक लेकर जनचैपाल, कॉलसेंटर, जनदर्शन, पीजीएन पोर्टल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कॉलसेंटर का संपर्क नंबर सभी ग्राम पंचायतों में अंकित कराने, रीपा के कार्य में प्रगति लाने, आत्मानंद स्कूल में भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने, धान उठाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने शासन की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा करते हुए बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ऐसे व्यक्ति जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, उनका आयुष्मान कार्ड अभियान चलाकर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड के तहत पात्र परिवारों को शासन द्वारा 05 लाख रूपए तक निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। वहीं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत चिन्हांकित दुर्लभ बीमारियों के ईलाज हेतु 20 लाख रूपए तक का निःशुल्क ईलाज की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने जिले के ऐसे नागरिक जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, उन्हें नजदीकी कामन सर्विस सेंटर अथवा शासकीय चिकित्सालयों में पहुंचकर बनवाने की बात कही।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हाट बाजार योजनान्तर्गत स्थाई शेड निर्माण हेतु कार्ययोजना बनाने, ऐसे ग्राम पंचायतों जहां गौठान नहीं बना है, वहां गौठान हेतु स्थल चिन्हांकित करने, सभी सक्रिय गौठनो में सुचारू रूप से गोबर खरीदी करने और अधिक से अधिक आजीविका मूलक गतिविधि संचालित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में अवैध निर्माण कार्यों पर रोक लगाने और अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप अनाधिकृत रूप से निर्मित भवनों के नियमितीकरण हेतु शासन द्वारा अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण योजना संचालित है। कलेक्टर ने वनांचल क्षेत्र के लोगों के आर्थिक उत्थान हेतु सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र प्रदान करने पर भी जोर दिया। उन्होंने लालपुर और मोतिमपुर में आत्मानंद स्कूल हेतु भवन निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने और लोरमी व सरगांव के आत्मानंद स्कूल के निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान स्थिति में जिले को टीबीमुक्त बनाने पीड़ित मरीजों के बेहतर उपचार हेतु निक्क्षय मित्र बनकर आवश्यक सहयोग प्रदान करने का संकल्प भी लें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, श्री अजीत पुजारी, श्री बी. आर. ठाकुर एवं श्री नवीन भगत, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो एवं लोरमी एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *