जगदलपुर 07 फरवरी 2023/ खाद्य प्रसंस्करण उद्योग जैसे ईमली प्रोसेसिंग यूनिट, बेकरी, डेयरी उत्पाद, मसाला उद्योग, अचार पापड़ बड़ी निर्माण, वनोपज पर आधारित खाद्य प्रसंस्करण यूनिट इत्यादि की स्थापना के लिए तथा स्थापित, संचालित खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के विस्तार हेतु केन्द्र शासन की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत वर्ष 2022-23 में ऋण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत परियोजना लागत का 35 प्रतिशत एवं अधिकतम 10 लाख रुपए अनुदान प्रदान किया जाता है। योजनान्तर्गत व्यक्तिगत हितग्राही, स्व-सहायता समूह एवं कृषक उत्पादक संगठन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। 18 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राही आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक तथा निवास सम्बन्धी दस्तावेज सहित ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.mofpi.gov. में कर सकते है।