छत्तीसगढ़

मॉक ड्रिल 03 फरवरी को

विभागवार सौंपा गया दायित्व

धमतरी 02 फरवरी 2023/ राजिम माघी पुन्नी मेला में धमतरी जिले के मगरलोड तहसील और गरियाबंद जिला स्थित महानदी के तट पर भीड़-भाड़ होने की संभावना है। इसके मद्देनजर आपदा से बचाव और तैयारी के लिए शुक्रवार 03 फरवरी को सुबह 10 बजे से मॉक ड्रिल किया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने मॉक ड्रिल के सफल संचालन के लिए राजस्व विभाग, पुलिस, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगर पंचायत और महिला एवं बाल विकास विभाग को दायित्व सौंपा है। क्रमांक-05/1280/इस्मत

समाचार
ऋण वसूली शिविर 14 से 27 फरवरी तक

धमतरी 02 फरवरी 2023/ ऋण वसूली में प्रगति लाने के उद्देश्य से जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा लगातार ऋण वसूली शिविर लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी 14 फरवरी से 27 फरवरी तक जिले के चारों विकासखण्ड में शिविर आयोजित किया जाएगा। कार्यपालन अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत कुरूद में 14 फरवरी, जनपद पंचायत मगरलोड में 20 फरवरी, कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 48 में स्थित जिला अंत्यावसायी में 23 फरवरी और कृषि उपज मंडी के सामने नगरी स्थित अंत्यावसायी प्रशिक्षण केन्द्र में 27 फरवरी को ऋण वसूली शिविर लगाया जाएगा।
गौरतलब है कि जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति धमतरी द्वारा वर्ष 2002-03 से अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सफाई कामगार और अल्पसंख्यक वर्ग के हितग्राहियों को ऋण देकर लाभान्वित किया गया है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों द्वारा ऋण की राशि जमा की जा रही है। शेष वर्ग के हितग्राहियों की वसूली राशि संतोषजनक नहीं हैं। इसकी वजह से राष्ट्रीय निगम की योजनाओं में हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए लक्ष्य आबंटन नहीं मिल पा रहा है। इसके मद्देनजर उक्त शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *