छत्तीसगढ़

जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के लिए आयोजित की कम्प्यूटर-कोडिंग कार्यशाला

विषय-विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को दी कम्प्यूटर के प्रमुख विषयों की जानकारी
रायगढ़, जनवरी 2023/ सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में शहरी क्षेत्र के हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के लगभग 200 विद्यार्थियों के लिए समग्र शिक्षा विभाग द्वारा ‘कोडिंग कार्यशाला’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यशाला के उद्देश्य एवं विषय वस्तु की संक्षिप्त जानकारी देते हुए संचालक प्राचार्य राजेश डेनियल ने सभी विषय विशेषज्ञों का स्वागत किया। जिनमें श्री राकेश पटेल विभागाध्यक्ष सूचना प्रौद्योगिकी विभाग केआईटी, जिला पंचायत के वरिष्ठ प्रोग्रामर अभिषेक डांडेकर, श्रीमती उत्तमा सूर्यवंशी सहा.प्राध्यापक के आईटी, हृदयानंद रात्रे सहायक प्रोग्रामर जनपद पंचायत बरमकेला, दयासागर साहू सहायक प्रोग्रामर जनपद पंचायत धरमजयगढ़ द्वारा प्रतिभागी विद्यार्थियों को कोडिंग, सॉफ्टवेयर निर्माण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, न्यूरल नेटवर्क, सी तथा सी प्लस- प्लस लेंग्वेजेस, एचटीएमएल तथा वेब डेवलपमेंट जैसे कम्प्यूटर के प्रमुख विषयों की जानकारी विद्यार्थियों की दी।
सभी विशेषज्ञों द्वारा दैनिक जीवनचर्या के विविध आयामों से विषय-वस्तु को जोड़कर सभी जटिल बिंदुओं को सरलता पूर्वक समझाया, जिससे विद्यार्थी लाभान्वित हुए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बी.बाखला, समग्र शिक्षा से डीएमसी नरेन्द्र चौधरी, एपीसी आलोक स्वर्णकार, भुनेश्वर पटेल, भूपेन्द्र पटेल, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जाटवर, साक्षरता विभाग से डी.के.वर्मा, सीएससी के जिला प्रबंधक रवि सिंह तथा सभी विद्यालयों के प्रभारी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *