बीजापुर, जनवरी 2023 कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र (6)4 के तहत् प्राकृतिक आपदा पीड़ित परिवारों को प्रत्येक को 4-4 लाख रुपए कुल 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गई। जिसके अंतर्गत सर्पदंश से मृत्य के 1 प्रकरण में मृतिका सोमारी कोवसी के निकटतम वारिस उनके पति श्री लुदरू कोवासी ग्राम केशकुतुल तहसील भैरमगढ़। इसी तरह पानी में डूबने से मृत्यु के 2 प्रकरण में मृतक कुर्तिम कुमार काका के निकटतम वारिस उनके पिता नरेन्द्र कुमार काका ग्राम रूद्रारम तहसील भोपालपटनम एवं मृतक सिध्दार्थ एण्ड्रिक के निकटतम वारिश उनके पिता कुंज मोहन एण्ड्रिक को प्रत्येक को 4-4 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है।
जिले के सभी ब्लाकों में लगेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविरपेंशनर्स हितग्राहियों को प्राथमिकता दे कर शिविर से लाभान्वित करने के निर्देश
बीजापुर, जनवरी 2023 कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने चिकित्सा अधिकारी और पेंशन कल्याण संघ बीजापुर का बैठक लेते हुए सभी ब्लाकों में वृहद स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाने के निर्देश दिए वहीं बुजुर्ग पेंशनर्स हितग्राहियों को अधिक से अधिक शिविर के माध्यम से लाभान्वित करने उनके बैठने का पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में दिए गए निर्देशों के आधार पर विकासखण्ड उसूर के आवापल्ली में 17 फरवरी को भोपालपटनम ब्लाक के मद्देड़ एवं भोपालपटनम में 10 फरवरी, भैरमगढ़, कुटरू में 6 फरवरी, भैरमगढ़ में 8 एवं 9 फरवरी एवं बीजापुर के जिला अस्पताल में 20 एवं 22 फरवरी को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री कटारा के निर्णय को पेंशन कल्याण संघ बीजापुर ने स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधायक श्री विक्रम मंडावी ने किया गोबर पेंट इकाई एवं रेशम धागाकरण इकाई का शुभारंभमहात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रियल पार्क रीपा के तहत मिनगाचल मे स्थापित हुआ गोबर पेंट इकाई बीजापुर, जनवरी 2023- गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रियल पार्क मिनगाचल मे गोबर पेंट इकाई और रेशम धागाकरण उत्पाद इकाई का शुभारंभ किया। विदित हो कि ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगीकरण के माध्यम से स्थानीय महिला स्व सहायता समूह को उद्योग से जोड़ते हुए उनको आर्थिक रुप से सशक्त बनाने की योजना महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) के तहत जिले में प्रति विकास खंड 02 रीपा स्वीकृत है जिसमें मिनगाचल मे शुभारंभ किया गया है यहाँ स्थापित इकाई गोबर पेंट निर्माण का संचालन स्थानीय राखी स्व सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है उक्त समूह मे 10 महिलाएं है जिन्हें पेंट निर्माण के लिए तकनीकी प्रशिक्षण कांकेर जिले में दी गई है। शुभारंभ के दिन ही 200 लीटर पेंट का निर्माण समूह की महिलाओं ने किया गोबर पेंट के अन्तर्गत इमर्शन और डिसटेंपर तैयार किया जा रहा है जो पूर्ण रूप से प्राकृतिक पेंट है छत्तीसगढ़ शासन के पहल पर सभी शासकीय भवनों को प्राकृतिक पेंट गोबर पेंट से पोताई करने का निर्देश है।
इस दौरान श्री विक्रम मंडावी ने एक और इकाई के रूप में रेशम विभाग द्वारा स्थापित रेशम धागाकरण इकाई का भी शुभारंभ किया उक्त इकाई को कृष्णा महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा संचालित किया जा रहा है।
शुभारंभ के अवसर पर विधायक श्री विक्रम मंडावी ने कहा कि शासन की नीतियों से ग्रामीण क्षेत्रों मे विकास की गति तेज हुई है ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है गौठानो मे संचालित आजिविका मूलक गतिविधियों से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है रीपा के अन्तर्गत ग्रामीणों और महिलाओं को उद्यमी के रूप में तैयार कर उनको आत्मनिर्भर बनाने के कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने महिला स्व सहायता को उतकृष्ट कार्य करने और नियमित रूप से आजिविका मूलक कार्यो मे सलंग्न रहकर महिला सशक्तिकरण की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, सदस्य श्री सोमारू राम कश्यप, सीईओ जिला पंचायत श्री रविकुमार साहू सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी समूह की महिलाएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
अमृत सरोवर में फहराया तिरंगा बीजापुर, जनवरी 2023- जिले में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जनपद पंचायत भैरमगढ़ से 6 कि. मी. अंदरूनी ग्राम पंचायत गुड़साकल के आश्रित ग्राम भटवाडा के अमृत सरोवर में सरपंच संतू राम मांझी ने ग्रामीणों और स्कूली बच्चों की उपस्थिति में झंडा फहराया। भारत सरकार ने आजादी के 75 वीं वर्षगाठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। अमृत महोत्सव यादगार बनाने के लिए भारत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में अमृत सरोवर के निर्माण का निर्णय लिया है। महात्मा गांधी नरेगा के तहत जिले में मिशन अमृत महोत्सव के तहत हकदारी जागरूकता, भागीदारी हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। भटवाड़ा के अमृत सरोवर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी विक्रम वर्मा, तकनीकी सहायक संतोष कुंजाम शामिल हुए।
सुदूर क्षेत्रों के बच्चों ने पहली बार देखा जिला स्तर के गणतंत्र दिवस समारोह के परेड एवं कार्यक्रमविधायक श्री विक्रम मंडावी एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के साथ बच्चों ने किया लंच बीजापुर, जनवरी 2023- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुखद और बेहतरीन नजारा देखने को मिला राष्ट्रीय पर्व के इस पावन अवसर को यादगार बनाने और बच्चों की जिज्ञासा को पूरा करने सुदूर क्षेत्रों के बच्चों को गणतंत्र दिवस के परेड और विभिन्न कार्यक्रम में शामिल किया गया है। विदित हो कि सलवा जुड़ूम के दौरान 18 वर्ष पहले कई स्कूल बंद हो गए थे जिसे जिला प्रशासन और शासन के पहल पर फिर से शुरू किया गया है बीजापुर मे सर्वाधिक194 प्रभावित स्कूलों को पुनः संचालित किया जा रहा है उन्हीं प्रभावित और संवेदनशील क्षेत्रों के बच्चों को मुख्य कार्यक्रम में पुरुस्कार और सम्मान मिला इसके साथ ही विधायक श्री विक्रम मंडावी और कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने दोपहर का भोजन भी किया। शिक्षा विभाग द्वारा भोजन की व्यवस्था कस्तूरबा कन्या स्कूल में आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने स्वरुचि भोज का आनंद लिया। इसके अलावा बच्चों ने कलेक्टर बंगला, एजुकेशन सिटी का भ्रमण भी किया जिसमें बीजापुर ब्लॉक के मनकेली, गोरना, कड़ेनार, पेद्दाकोरमा सहित उसूर, भैरमगढ़ एवं भोपालपट्टनम के दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चे शामिल हुए ।