छत्तीसगढ़

*जिला पशु कल्याण समिति और जिला पशु क्रूरता समिति की बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित*

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 23 जनवरी 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी  की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित जिला पशु कल्याण समिति और जिला पशु क्रूरता समिति की बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।  बैठक में पशु कल्याण समिति के पंजीयन शुल्क में वृद्धि करते हुए छोटे पशुओं में 2 रूपए के स्थान पर 5 रूपए, बड़े पशुओं में 5 रूपए के स्थान पर 10 रूपए और श्वान (कुत्तों) में 10 रूपए के स्थान पर 20 रूपए का शुल्क लेने तथा अवारा कुत्तों (नर) का सर्वे कर नगर पंचायत गौरेला एवं पेण्ड्रा में बधियाकरण का प्रस्ताव पारित किया गया।
      अवारा, बीमार एवं दुर्घटना ग्रस्त पशुओं के उपचार हेतु वालंटियर के साथ बैठक कर विकास खण्ड स्तरीय पशु चिकित्सकों का टोल फ्री नम्बर एवं व्हाट्पअप नम्बर का उपलब्ध कराने, पशु क्रूरता के सम्बन्ध में स्कूली बच्चों को पशुओं से क्रूरता नहीं करने एवं दया भावना के लिए जागरूक करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी का सहयोग लेने, जिले के समस्त पंजीकृत गौशालाओं में माह में दो बार प्रथम एवं चतुर्थ बुधवार को दिन निर्धारित कर संबंधित पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ भेंट देकर गौशाला ग्राम के पशुओं का उपचार, कृत्रिम गर्भाधान एवं बधियाकरण कार्य सुनिश्चित कराने तथा जिला चिकित्सालय में शल्य क्रिया हेतु सुविधा उपलब्ध कराने विभागीय बजट के अलावा पशु कल्याण समिति से सामग्री एवं राशि की मांग पर चर्चा की गई।
      बैठक में सर्वोदय पशु संरक्षण केन्द्र सरखोर पेण्ड्रा के अध्यक्ष श्री धर्मेश जैन, सजल श्रद्धा गौशाला के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र शर्मा, सदस्य श्री राजेश यादव एवं पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक डॉ. व्ही. के. पटेल, सभी पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण श्री डी. आर. साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन. के. चन्द्रा, उप पुलिस अधीक्षक श्री आई. तिर्की, अनुविभागीय अधिकारी वन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *