अम्बिकापुर, जनवरी 2023/ पुलिस महानिरीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर श्री कुंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने मंगलवार को राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान में प्रस्तावित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विभाग के अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के अनुसार कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल का समतलीकरण एवं बैठक व्यवस्था, पण्डाल की व्यवस्था, साउंड सिस्टम, प्रवेश द्वार, व्हीव्हीआईपी एवं सामान्य पार्किंग की व्यवस्था आदि की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए।
ज्ञातव्य है कि दो वर्ष बाद पुनः पीजी कॉलेज ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत समारोह में स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा लेकिन विभागों द्वारा चलित झांकी का किया जाएगा।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, वनमंडलाधिकारी श्री पंकज कमल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
